ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश प्रवास पर जेपी नड्डा! पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल, 300 मंचों पर होगा जोरदार स्वागत - BJP President JP Nadda in Madhya Pradesh

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं. नड्डा ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की. नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जेपी नड्डा ने स्वागत के लिए 300 से ज्यादा मंच तैयार किए गए हैं. रात आठ बजे इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

BJP President JP Nadda in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश प्रवास पर जेपी नड्डा
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 12:37 PM IST

इंदौर/भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं. नड्डा इस प्रवास के दौरान अनेक आयोजनों में हिस्सा लेने के साथ ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं. नड्डा के इस प्रवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उनके साथ रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से हवाई मार्ग से इंदौर पहुंचें, उसके बाद सड़क मार्ग से उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया. इंदौर से उज्जैन जाने वाले रास्ते में नड्डा का जगह-जगह स्वागत किया गया.

जेपी नड्डा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जेपी नड्डा सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और इंदौर से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए. 12 बजे उज्जैन पहुंचने के पश्चात महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना कार्यक्रम. महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद नड्डा उज्जैन और देवास में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात 4ः00 बजे के आसपास इंदौर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे. इंदौर पहुंचने के बाद शाम 4:30 बजे जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश कोर कमेटी की भी बैठक लेंगे.

JP Nadda's minute-to-minute program
जेपी नड्डा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

शिवराज समेत कई दिग्गज शामिल

नड्डा बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान उपस्थित रहें. इसके अलावा नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. रात आठ बजे इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

JP Nadda Ujjain visit: चुनावी राज्यों में पार्टी की जीत के लिए बाबा महाकाल से मन्नत मांगेगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

300 से ज्यादा मंचों से जोरदार स्वागत

इंदौर से उज्जैन के लिए निकलने पर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहे तक 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर पार्टी अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम रखा है. इसके लिए मार्ग में 300 से ज्यादा मंच तैयार किए गए हैं, रात्रि 8ः00 बजे जेपी नड्डा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

इंदौर/भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं. नड्डा इस प्रवास के दौरान अनेक आयोजनों में हिस्सा लेने के साथ ही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ले रहे हैं. नड्डा के इस प्रवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा उनके साथ रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से हवाई मार्ग से इंदौर पहुंचें, उसके बाद सड़क मार्ग से उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया. इंदौर से उज्जैन जाने वाले रास्ते में नड्डा का जगह-जगह स्वागत किया गया.

जेपी नड्डा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जेपी नड्डा सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और इंदौर से सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए. 12 बजे उज्जैन पहुंचने के पश्चात महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना कार्यक्रम. महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद नड्डा उज्जैन और देवास में अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के पश्चात 4ः00 बजे के आसपास इंदौर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे. इंदौर पहुंचने के बाद शाम 4:30 बजे जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों के अलावा प्रदेश कोर कमेटी की भी बैठक लेंगे.

JP Nadda's minute-to-minute program
जेपी नड्डा का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

शिवराज समेत कई दिग्गज शामिल

नड्डा बीजेपी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान उपस्थित रहें. इसके अलावा नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. रात आठ बजे इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

JP Nadda Ujjain visit: चुनावी राज्यों में पार्टी की जीत के लिए बाबा महाकाल से मन्नत मांगेगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

300 से ज्यादा मंचों से जोरदार स्वागत

इंदौर से उज्जैन के लिए निकलने पर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर चौराहे तक 10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर पार्टी अध्यक्ष का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम रखा है. इसके लिए मार्ग में 300 से ज्यादा मंच तैयार किए गए हैं, रात्रि 8ः00 बजे जेपी नड्डा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.