भोपाल। राजधानी भोपाल के निजी हॉस्पिटल चिरायु मेडिकल कॉलेज से एक महिला की मौत के बाद उसकी बॉडी से सोने की ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है. दोहा के कतर में मल्टीनेशनल कंपनी में पदस्थ मृतक महिला के बेटे ने इसकी शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मेल भेजकर की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी मां की आखिरी निशाना वापस दिलाए जाने की मांग की है. मृतक महिला का बेटा फिलहाल कतर में ही फंसा हुआ है.
मृतक महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि, कोरोना संक्रमित होने के चलते उनकी मां चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट थीं. इलाज के दौरान 17 अगस्त को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद मां के सोने के तीन कंगन, मंगलसूत्र, कान और नाक की बाली, पायल सहित मोबाइल और अन्य सामान गायब हो गया. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की गई. लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मेल भेजकर मामले की शिकायत की और थाने में पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही है.
केंद्रीय मंत्री को भेजा मेल
मामले की शिकायत मध्यप्रदेश शासन के अलावा भोपाल जिले के पुलिस अधिकारियों को भी मेल भेजकर की है. उन्होंने इस संबंध में कई बार हॉस्पिटल प्रबंधन से भी संपर्क किया, लेकिन अभी तक हॉस्पिटल प्रबंधन से उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. प्रदेश सरकार को भेजे अपने मेल में उन्होंने लिखा है कि, 'ये बेहद ही शर्मनाक है कि, किसी की मौत के बाद हॉस्पिटल में उसका सामान चुरा लिया जाए'. इस घटना पर ईटीवी भारत ने जब चिरायु मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन डॉ. अजय गोयनका से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. तो उन्होंने इस संबंध में कोई बात नहीं की.