ETV Bharat / city

Bhopal-Ddelhi shatabdi Train: एक कप चाय के लिए चुकाना पड़ा 70 रुपए का बिल, जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया पर ट्रेन यात्रा के दौरान का एक 'चाय के बिल' का फोटो वायरल हो रहा है. इसकी वजह बिल में लिखा चाय का रेट है. (irctc passenger pays 70 rupees) ट्वीटर पर यूजर्स चाय के रेट को लेकर मजेदार और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ आईआरसीटीसी (IRCTC) की आलोचना कर रहे हैं.

Indian Railways
भोपाल शताब्‍दी एक्‍सप्रेस
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 4:51 PM IST

भोपाल। शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (Bhopal Delhi Shatabdi express) में दिए गए एक कप चाय के बिल (Tea Bills viral) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, दिल्‍ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने चाय के बिल की तस्वीरें शेयर की है. बिल के मुताबिक 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज यानी कुल मिलाकर 70 रुपये वसूले जा रहे हैं. रेलवे द्वारा चाय पर 50 रुपये का टैक्स वसूले जाने से लोग काफी गुस्से में है और सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी (IRCTC) की आलोचना कर रहे हैं.

  • ₹20 का चाई पर ₹50 का GST. कुल मिलाकर ₹70 का एक चाई,
    हैं ना कमाल का लूट
    Series of such complaints to ⁦⁦@IRCTCofficial⁩ fall on deaf ears at ⁦@RailMinIndia
    and the private players have a loot in “connivance” with the 🤫 pic.twitter.com/Ayir5vGITL

    — Deepak Kumar Jha (@journalistjha) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रसीद का फोटो वायरल: जानकारी के मुताबिक, 28 जून को एक शख्स भोपाल शताब्दी से दिल्ली से भोपाल जा रहा था. ट्रेन में चाय खरीदी, इसके लिए उससे 70 रुपये वसूल लिए गए. इसका बिल भी दिया गया, इसमें चाय की कीमत 20 रुपये और बाकी 50 रुपये सर्विस चार्ज बताया गया. मुसाफिर ने इस रसीद का फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया, इसके बाद यूजर्स कमेंट करने लगे.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, MP-राजस्‍थान की इन ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, इन रूट्स से चलेंगी ये ट्रेनें

यूजर्स ने रेलवे को घेरा: सोशल मीडिया पर चाय का बिल आने के बाद लगातार चाय पर चर्चा की जा रही है. चाय का बिल शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स, सच में देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था! क्या यह लूटने का बेहतरीन तरीका नहीं है?' वहीं, बाकी लोगों का कहना था कि एक कप चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज काफी ज्यादा है.

IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक

रेलवे ने दी सफाई: मामले को बढ़ता देख रेलवे ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. रेलवे के मुताबिक ग्राहक से किसी भी तरह का अतिरिक्त पैसा नहीं लिया गया है. भारतीय रेलवे के 2018 के सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि, अगर यात्री शताब्दी-राजधानी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते वक्त मील बुक नहीं करता है और यात्रा के दौरान चाय, कॉफी या खाना अलग से ऑर्डर करता है तो उसे 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा. पहले राजधानी और शताब्दी आदि ट्रेनों में फूड सर्विस अनिवार्य होती थी, लेकिन बाद में इसे वैकल्पिक कर दिया गया. अगर यात्री चाहे तो टिकट बुक करते वक्त ट्रेन में खाना और रिफ्रेशमेंट लेने या न लेने का ऑप्शन चुन सकता है. अगर उसने टेक फूड का ऑप्शन नहीं चुना है और इसके बावजूद अगर यात्री कोई चीज या चाय ऑर्डर करता है तो ऐसी स्थिति में उसे सर्विस चार्ज अलग से देना से देना होता है.

भोपाल। शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (Bhopal Delhi Shatabdi express) में दिए गए एक कप चाय के बिल (Tea Bills viral) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, दिल्‍ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने चाय के बिल की तस्वीरें शेयर की है. बिल के मुताबिक 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज यानी कुल मिलाकर 70 रुपये वसूले जा रहे हैं. रेलवे द्वारा चाय पर 50 रुपये का टैक्स वसूले जाने से लोग काफी गुस्से में है और सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी (IRCTC) की आलोचना कर रहे हैं.

  • ₹20 का चाई पर ₹50 का GST. कुल मिलाकर ₹70 का एक चाई,
    हैं ना कमाल का लूट
    Series of such complaints to ⁦⁦@IRCTCofficial⁩ fall on deaf ears at ⁦@RailMinIndia
    and the private players have a loot in “connivance” with the 🤫 pic.twitter.com/Ayir5vGITL

    — Deepak Kumar Jha (@journalistjha) June 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रसीद का फोटो वायरल: जानकारी के मुताबिक, 28 जून को एक शख्स भोपाल शताब्दी से दिल्ली से भोपाल जा रहा था. ट्रेन में चाय खरीदी, इसके लिए उससे 70 रुपये वसूल लिए गए. इसका बिल भी दिया गया, इसमें चाय की कीमत 20 रुपये और बाकी 50 रुपये सर्विस चार्ज बताया गया. मुसाफिर ने इस रसीद का फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया, इसके बाद यूजर्स कमेंट करने लगे.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, MP-राजस्‍थान की इन ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, इन रूट्स से चलेंगी ये ट्रेनें

यूजर्स ने रेलवे को घेरा: सोशल मीडिया पर चाय का बिल आने के बाद लगातार चाय पर चर्चा की जा रही है. चाय का बिल शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स, सच में देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था! क्या यह लूटने का बेहतरीन तरीका नहीं है?' वहीं, बाकी लोगों का कहना था कि एक कप चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज काफी ज्यादा है.

IRCTC के जरिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सीमा बढ़ी, अब इतने टिकट कर सकते हैं बुक

रेलवे ने दी सफाई: मामले को बढ़ता देख रेलवे ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. रेलवे के मुताबिक ग्राहक से किसी भी तरह का अतिरिक्त पैसा नहीं लिया गया है. भारतीय रेलवे के 2018 के सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि, अगर यात्री शताब्दी-राजधानी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते वक्त मील बुक नहीं करता है और यात्रा के दौरान चाय, कॉफी या खाना अलग से ऑर्डर करता है तो उसे 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा. पहले राजधानी और शताब्दी आदि ट्रेनों में फूड सर्विस अनिवार्य होती थी, लेकिन बाद में इसे वैकल्पिक कर दिया गया. अगर यात्री चाहे तो टिकट बुक करते वक्त ट्रेन में खाना और रिफ्रेशमेंट लेने या न लेने का ऑप्शन चुन सकता है. अगर उसने टेक फूड का ऑप्शन नहीं चुना है और इसके बावजूद अगर यात्री कोई चीज या चाय ऑर्डर करता है तो ऐसी स्थिति में उसे सर्विस चार्ज अलग से देना से देना होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.