भोपाल। बल्लभ भवन में आयोजित कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ में मंत्रियों से उनके क्षेत्र में पार्टी के परफॉर्मेंस पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 4 माह बाद लोकसभा में मिली करारी हार पर चिंता जताई. हालांकि, मंत्रियों ने कहा कि पूरा चुनाव राष्ट्रवाद पर केंद्रित हो गया था और जनता ने उसी को ध्यान में रखकर मतदान किया है.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि कमलनाथ ने सबकी बात सुनी और लोकसभा के हिसाब से सभी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर ही लड़ा गया था और जनता ने मतदान भी राष्ट्रवाद के मुद्दे को ध्यान में रखकर किया है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम किया, लेकिन पूरे देश में राष्ट्रवाद की लहर थी.
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कहीं न कहीं प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 5 माह में किए गए कामों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह सफल नहीं हुए. लिहाजा आने वाले समय में प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं, खासकर जय किसान ऋण माफी योजना को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे लेकर जाना है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अनौपचारिक बैठक में विभाग वार योजनाओं की समीक्षा भी की गई है.