ETV Bharat / city

अच्छी रेम और स्टोरेज के साथ आपके बजट में आ रहा है यह स्मार्टफोन, फीचर जानकर रह जाएंगे हैरान - बजट में मोबाइल

मिड-रेंज और लो-एंड सेगमेंट वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 13 सितंबर को Infinix Zero X मॉडल की घोषणा कंपनी के लाइनअप में टॉप-एंड डिवाइस के रूप में की जाएगी. लेकिन उससे पहले ही फोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. जानें क्या होंगे फोन के स्पेसिफिकेशंस.

mobile
मोबाइल
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 8:03 AM IST

हैदराबाद। मिड-रेंज और लो-एंड सेगमेंट वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 13 सितंबर को Infinix Zero X मॉडल की घोषणा कंपनी के लाइनअप में टॉप-एंड डिवाइस के रूप में की जाएगी. लॉन्च से पहले ही मोबाइल के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं. Infinix Zero X, Zero X Neo और Zero X Pro की लिस्टिंग को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया था.

अगर प्ले कंसोल लिस्टिंग सही है, तो तीनों फोन 8GB तक रैम के साथ जोड़े गए MediaTek Helio G90T SoC के साथ आ सकते हैं. जबकि फोन 8GB रैम के साथ हाई वेरिएंट में लिस्ट किया गया है. बेस रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के बारे में कोई जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है.

जानें क्या होंगे फोन में Specifications ?

Infinix Zero X और Zero X Pro दोनों में फुल एचडी (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोलूशन है. वहीं Zero X Neo (1080 x 2460 पिक्सल) रिजोलूशन के साथ आएगा. लिस्टिंग में रेंडरर्स से पता चलता है कि Zero X सीरीज के सभी डिवाइस में डिस्प्ले पर एक पंच-होल कैमरा का कट-आउट होगा. Infinix Zero X Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है. साथ ही उम्मीद है कि ये फोन 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज, एंड्रॉयड 11 ओएस और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. Zero X सीरीज के कम से कम एक मॉडल या सभी मॉडलों में 5000mAh की बैटरी हो सकती है.

Today Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, महंगी हुई चांदी, देखें गोल्ड-सिल्वर का मार्केट रेट

मोबाइल में मिलेगी फास्ट चार्जिंग की सुविधा

Infinix Zero X सीरीज 160W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट भी पेश करेगी. ये भी बताया गया है कि कंपनी, पेरिस्कोप से लैस फोन पर काम भी कर रही है. डिवाइस की लीक हुई तस्वीरें Infinix Zero X सीरीज से मिलती-जुलती है.

हैदराबाद। मिड-रेंज और लो-एंड सेगमेंट वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 13 सितंबर को Infinix Zero X मॉडल की घोषणा कंपनी के लाइनअप में टॉप-एंड डिवाइस के रूप में की जाएगी. लॉन्च से पहले ही मोबाइल के कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं. Infinix Zero X, Zero X Neo और Zero X Pro की लिस्टिंग को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया था.

अगर प्ले कंसोल लिस्टिंग सही है, तो तीनों फोन 8GB तक रैम के साथ जोड़े गए MediaTek Helio G90T SoC के साथ आ सकते हैं. जबकि फोन 8GB रैम के साथ हाई वेरिएंट में लिस्ट किया गया है. बेस रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के बारे में कोई जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है.

जानें क्या होंगे फोन में Specifications ?

Infinix Zero X और Zero X Pro दोनों में फुल एचडी (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोलूशन है. वहीं Zero X Neo (1080 x 2460 पिक्सल) रिजोलूशन के साथ आएगा. लिस्टिंग में रेंडरर्स से पता चलता है कि Zero X सीरीज के सभी डिवाइस में डिस्प्ले पर एक पंच-होल कैमरा का कट-आउट होगा. Infinix Zero X Pro में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है. साथ ही उम्मीद है कि ये फोन 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज, एंड्रॉयड 11 ओएस और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. Zero X सीरीज के कम से कम एक मॉडल या सभी मॉडलों में 5000mAh की बैटरी हो सकती है.

Today Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, महंगी हुई चांदी, देखें गोल्ड-सिल्वर का मार्केट रेट

मोबाइल में मिलेगी फास्ट चार्जिंग की सुविधा

Infinix Zero X सीरीज 160W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट भी पेश करेगी. ये भी बताया गया है कि कंपनी, पेरिस्कोप से लैस फोन पर काम भी कर रही है. डिवाइस की लीक हुई तस्वीरें Infinix Zero X सीरीज से मिलती-जुलती है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.