भोपाल। भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा दलहन खरीदी में की गई कार्रवाई के विरोध में एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन मध्यप्रदेश 27 फरवरी से लगातार धरने पर बैठा है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि भारतीय खाद्य निगम और राज्य शासन के बीच किए गए एग्रीमेंट का उल्लंघन क्षेत्रीय प्रबंधन ने किया है.
एफसीआई एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन के अतिरिक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि एफसीआई ने लगभग 50 किमी की परिधि में हो रहे दलहन खरीदी कार्य के लिए निगम के केवल चार कर्मचारियों को पदस्थ किया था. जिसके बाद लोगों ने मंडी में आ रही समस्याओं की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंध को दी. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधन ने इन चारों कर्मचारियों को बिना किसी विभागीय जांच के निलंबित कर दिया. जिससे निगम के गुस्साएं कर्मचारी ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. यूनियन के अतिरिक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष बलविंदर ने बताया कि उनकी मांग है कि जिन चारों कर्मचारियों को बिना जांच के निलंबित किया गया हैं, उन पर कार्रवाई की जाए. जिससे कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.
वहीं, एफसीआई स्टाफ यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस चड्ढा का कहना है कि यदि प्रबंधन ने जल्द से जल्द कर्मचारियों को बहाल नहीं किया तो ये धरना प्रदर्शन देश भर में किया जाएगा. वह पूरे देश में खाद्यानों की कोई खरीदी नहीं करने देंगे. उनका कहना है कि बिना किसी कारण के कर्मचारियों को निकाला गया है, ये न्याय संगत नहीं है.