भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातें अनलॉक होते ही बढ़ गई हैं. पिछले साल की तुलना मेें इस साल भी लॉकडाउन में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल का लॉकडाउन ज्यादा सख्त था, इस साल कई तरह की ढील दी गई थी जिसके चलते मूवमेंट जारी था. इसी कारण चोरी की वारदातें बढ़ गईं.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि राजधानी भोपाल के आउटर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. बाहरी इलाकों में पुलिस बल ज्यादा संख्या में नहीं लगा था. आदतन अपराधी इसी मौके की तलाश में रहते हैं. ऐसे कई मामले राजधानी में भी सामने आए हैं .ताजा मामला भोपाल में ही सामने आया. यहां बैरागढ़ में कपड़ा कारोबारी के यहां चोरी हुई थी. जिसमें 5 लाख रुपए का सामान चोर चुरा कर ले गए थे. ऐसी और भी कई वारदातें हुई हैं.
बेरोजगारी के कारण और बढ़ेंगी चोरी की घटनाएं !
SP साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि अनलॉक होने के बाद चोरी की घटनाएं बढ़ने की सबसे ज्यादा आशंका भोपाल में है. थोटा के मुताबिक लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हुए हैं. कई लोगों के कारोबार ठप हो गए हैं. ऐसे में लोगों की माली हालत काफी खराब हो गई है. इसका नतीजा ये हो सकता है कि चोरी की वारदातें बढ़ जाएं. पुलिस की कोशिश है कि चोरी की घटनाएं कम हों, इसके लिए क्रिमिनल ट्रेकिंग की जा रही है. इससे आदतन अपराधियों पर तो नजर रखी जा सकेगी, लेकिन नए चोरों पर नजर रखना मुश्किल होगा.
इस साल चोरी का ग्राफ
इस साल जनवरीं में चोरी की 175 वारदातें हुई. फरवरी में 186 चोरी की घटनाएं सामने आईं. बात लॉकडाउन में करें तो मार्च और अप्रैल में चोरी की वारदातों में कमी आई है. आधे मार्च तक भोपाल खुला था, तब पूरे मार्च महीने में चोरी की 129 घटनाएं हुई थीं. अप्रैल में संपूर्ण लॉकडाउन था. इस महीने चोरी की सिर्फ 68 वारदातें हुईं . इसी तरह वाहन चोरी की जनवरी में 126 और फरवरी में भी 126 वारदातें हुईं. मार्च में 93 तो अप्रैल में 48 वाहन चोरी हुए .
चोरों को रास आया कोरोना कर्फ्यू , लाखों की चोरी के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज
चोरी की घटनाओं से ऐसे बच सकते हैं
भोपाल पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं से हम बच सकते हैं. पुलिस काे मुताबिक अपने घर के सामने कैमरा लगवाएं. उस कैमरे को भोपाल आई ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम से जोड़ें. जब कोई व्यक्ति घर छोड़कर और ताला लगा कर घर से बाहर जा जा रहा हो तो पुलिस को सूचित कर दे. पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से उसके घर पर समय-समय पर नजर रखी जा सकेगी. इससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.