ETV Bharat / city

अफगानिस्तान की उठापटक का बाजार पर असर, ड्राई फ्रूट्स के रेट 25 से 30 तक रुपए तक बढ़े - etv bharat news

अफगानिस्तान में तालिबानियों के कारण हो रहे बवाल के चलते राजधानी भोपाल में ड्राई फ्रूट्स मार्केट पर इसका असर दिखाई देने लगा है, ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 25 से 30 फीसद का इजाफा हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि सरकार को स्टाक क्लियर कराने के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए,नहीं तो ड्राई फ्रूट के रेट काफी बढ़ जाएंगे.

dry fruits rate increase
ड्राई फ्रूट्स
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 5:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के पुराने शहर के जुमेरती ,हनुमानगंज, न्यू मार्केट और 10 नंबर मार्केट में ड्राई फ्रूट के रेट काफी बढ़ गए हैं, ड्राई फ्रूट्स विक्रेता सुरेंद्र वजीरानी का कहना है कि अफगानिस्तान से माल नहीं आने के कारण सूखे मेवे की कीमतों में 30% तक का इजाफा हो गया है.

ड्राई फ्रूट्स हुआ महंगा

राजधानी में ड्राई फ्रूट के बढ़े दाम

बाजार में जो बादाम 800 से ₹900 प्रति किलो मिलता था, वह अब 1200 रूपए प्रति किलो में बिक रहा है, इसके साथ ही डेढ़ सौ रुपए प्रति 250 ग्राम मिलने वाली किशमिश अब ₹400 में बिक रही है. वहीं 800 से ₹900 में बिकने वाली अंजीर के भाव 11 00 से 1200 रुपए हो गए हैं.

अफगानिस्तान से नहीं हो रहा माल रिलीज

विक्रेता आत्म तलरेजा ने बताया कि अफगानिस्तान से आने वाली अंजीर, खुमानी ,कंधारी किशमिश और बादाम के रेट बढ़े हुए हैं, अफगानिस्तान से माल रिलीज नहीं हो रहा है. माल अटके रहने के कारण हमें मजबूरी में महंगा बेचना पड़ रहा है.

dry fruits rate increase
ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे

पुराना स्टाक भी महंगा बेच रहे दुकानदार, एक्शन ले सरकार

एक तरफ कोरोना के मामलों ने सभी की बेचैनी बढ़ा दी थी, हर किसी को बॉडी में इम्युनिटी बढ़ाने की चिंता सता रही थी, ऐसे में लोगों का क्रेज ड्राई फ्रूट्स की तरफ ज्यादा रहा, कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार में अखरोट, पिस्ता, बादाम, मखाना, काजू और किशमिश की डिमांड काफी रही, बाजारों के अनलॉक होने के बाद एक बार फिर ड्राई फ्रूट्स की बिक्री में तेजी आई थी.

dry fruits rate increase
छुहारा भी महंगा

डॉयफ्रूट्स की कीमतें बढ़ीं

ग्राहक प्रमिला का कहना है कि कोरोना के कारण सभी चीजें महंगी हो गई हैं, अब अफगानिस्तान के चलते इम्युनिटी बढ़ाने वाले डॉयफ्रूट्स के रेट बढ़ गए हैं, दुकानदार अपने पुराने स्टाक को भी रेट बढ़ाकर बेच रहे हैं, सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

कोरोना काल में बढ़ा ड्राईफ्रूट्स का क्रेज, इम्युनिटी बढ़ाने जमकर खरीदे गए काजू, बादाम और किशमिश

इम्युनिटी बढ़ाने में डॉयफ्रूट्स मददगार

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार डॉयफ्रूट्स पर इन दिनों लोगों का ज्यादा फोकस है, लोगों का मानना है कि डॉयफ्रूट्स इम्युनिटी बढ़ाने में काफी मददगार हैं और आहार विशेषज्ञ इसके सेवन की सलाह देते हैं, सुबह फल के साथ ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे दवाइयों की जरूरत कम पड़ती है, बीमार होने पर रिकवरी भी जल्दी होती है, ऐसे में एकाएक दाम बढ़ने के चलते लोगों की चिंताएं बढ़ गईं हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के पुराने शहर के जुमेरती ,हनुमानगंज, न्यू मार्केट और 10 नंबर मार्केट में ड्राई फ्रूट के रेट काफी बढ़ गए हैं, ड्राई फ्रूट्स विक्रेता सुरेंद्र वजीरानी का कहना है कि अफगानिस्तान से माल नहीं आने के कारण सूखे मेवे की कीमतों में 30% तक का इजाफा हो गया है.

ड्राई फ्रूट्स हुआ महंगा

राजधानी में ड्राई फ्रूट के बढ़े दाम

बाजार में जो बादाम 800 से ₹900 प्रति किलो मिलता था, वह अब 1200 रूपए प्रति किलो में बिक रहा है, इसके साथ ही डेढ़ सौ रुपए प्रति 250 ग्राम मिलने वाली किशमिश अब ₹400 में बिक रही है. वहीं 800 से ₹900 में बिकने वाली अंजीर के भाव 11 00 से 1200 रुपए हो गए हैं.

अफगानिस्तान से नहीं हो रहा माल रिलीज

विक्रेता आत्म तलरेजा ने बताया कि अफगानिस्तान से आने वाली अंजीर, खुमानी ,कंधारी किशमिश और बादाम के रेट बढ़े हुए हैं, अफगानिस्तान से माल रिलीज नहीं हो रहा है. माल अटके रहने के कारण हमें मजबूरी में महंगा बेचना पड़ रहा है.

dry fruits rate increase
ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे

पुराना स्टाक भी महंगा बेच रहे दुकानदार, एक्शन ले सरकार

एक तरफ कोरोना के मामलों ने सभी की बेचैनी बढ़ा दी थी, हर किसी को बॉडी में इम्युनिटी बढ़ाने की चिंता सता रही थी, ऐसे में लोगों का क्रेज ड्राई फ्रूट्स की तरफ ज्यादा रहा, कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार में अखरोट, पिस्ता, बादाम, मखाना, काजू और किशमिश की डिमांड काफी रही, बाजारों के अनलॉक होने के बाद एक बार फिर ड्राई फ्रूट्स की बिक्री में तेजी आई थी.

dry fruits rate increase
छुहारा भी महंगा

डॉयफ्रूट्स की कीमतें बढ़ीं

ग्राहक प्रमिला का कहना है कि कोरोना के कारण सभी चीजें महंगी हो गई हैं, अब अफगानिस्तान के चलते इम्युनिटी बढ़ाने वाले डॉयफ्रूट्स के रेट बढ़ गए हैं, दुकानदार अपने पुराने स्टाक को भी रेट बढ़ाकर बेच रहे हैं, सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

कोरोना काल में बढ़ा ड्राईफ्रूट्स का क्रेज, इम्युनिटी बढ़ाने जमकर खरीदे गए काजू, बादाम और किशमिश

इम्युनिटी बढ़ाने में डॉयफ्रूट्स मददगार

इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार डॉयफ्रूट्स पर इन दिनों लोगों का ज्यादा फोकस है, लोगों का मानना है कि डॉयफ्रूट्स इम्युनिटी बढ़ाने में काफी मददगार हैं और आहार विशेषज्ञ इसके सेवन की सलाह देते हैं, सुबह फल के साथ ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे दवाइयों की जरूरत कम पड़ती है, बीमार होने पर रिकवरी भी जल्दी होती है, ऐसे में एकाएक दाम बढ़ने के चलते लोगों की चिंताएं बढ़ गईं हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.