भोपाल। महाकाल लोक के लोकार्पण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि,यह लोक एक भव्य लोक है. यह एक दिव्य लोक है.आध्यात्मिक और आलौकिक लोक है. भव्यता दिव्यता आध्यात्मिकता का मिश्रण है. लोकार्पण करने स्वयं प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं देश में 2 ही महापुरुष ऐसे है. एक सरदार पटेल जिन्होंने पूरे देश को जोड़ने का काम किया और बाबा सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का किया था. उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो राम मंदिर का निर्माण, बाबा काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण और अब बाबा महाकाल के महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं.(PM Modi Mahakal corridor project) (Narottam Mishra Statement)
-
संस्कृति और विकास के अनुपम सम्मिश्रण, अद्भुत, अकल्पनीय भव्य एवं दिव्य #श्री_महाकाल_लोक को आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/XsgQej7aTj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संस्कृति और विकास के अनुपम सम्मिश्रण, अद्भुत, अकल्पनीय भव्य एवं दिव्य #श्री_महाकाल_लोक को आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/XsgQej7aTj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022संस्कृति और विकास के अनुपम सम्मिश्रण, अद्भुत, अकल्पनीय भव्य एवं दिव्य #श्री_महाकाल_लोक को आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/XsgQej7aTj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022
कमलनाथ के आरोप निराधार: कॉरिडोर का निर्माण कार्य कमलनाथ के कार्यकाल में शुरू होने के आरोप को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, झूठ बोलना कमलनाथ का शगल है. जिस तरह से मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी का झूठ बोला, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते का झूठ बोला, उसी तरह इस मामले में भी झूठ बोल रहे हैं. कम से कम बाबा महाकाल के नाम पर झूठ ना बोलते उनकी प्रार्थना अर्चना करते बाबा महाकाल मंदिर के विस्तार का प्रस्ताव 2017 में आया था. उस समय शिवराज की सरकार थी.
-
कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है।#श्री_महाकाल_लोक पर झूठ बोलने के जगह कमलनाथ जी बाबा महाकाल को नमन करते तो अच्छा होता।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/LwjqDb0jQn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है।#श्री_महाकाल_लोक पर झूठ बोलने के जगह कमलनाथ जी बाबा महाकाल को नमन करते तो अच्छा होता।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/LwjqDb0jQn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है।#श्री_महाकाल_लोक पर झूठ बोलने के जगह कमलनाथ जी बाबा महाकाल को नमन करते तो अच्छा होता।#ShriMahakalLok pic.twitter.com/LwjqDb0jQn
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2022
शिवराज सरकार में हुआ था टेंडर: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 2018 में महाकाल लोक का टेंडर हुआ था. कमलनाथ की सरकार में इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. 2020 में जब बीजेपी की सरकार वापस आई तो कार्य प्रारंभ हुआ. यह पूरा प्रोजेक्ट 856 करोड़ का है. इसमें प्रथम चरण का लोकार्पण मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री करेंगे. बाकी 310 करोड़ के दूसरे चरण का काम अभी बाकी है.(PM Modi Mahakal corridor project) (Narottam Mishra Statement)