भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर संभागों के जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में आज सुबह से हल्की फुल्की बारिश का दौर जारी रहा. वहीं मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय पश्चिमोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर विस्थापित निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर हो चुका है. जबकि चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है. मानसून ट्रफ बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, डेहरी, धनबाद और कोलकाता से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
पूर्व-पश्चिम शिअर क्षेत्र 18 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे समुद्र तल से 5.8 किमी - 7.6 किमी की ऊंचाई के बीच दक्षिणी झुकाव के साथ सक्रिय है. साथ ही दक्षिणी उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिणी छतीसगढ़ तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है.
जिसके चलते अगले 24 घंटों में प्रदेश के उज्जैन, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, अशोक नगर, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कला में भारी बारिश हो सकती है. वहीं रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, चंबल में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.