भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बारिश के बीच शहर के जिला अस्पताल में बनाए गए फीवर क्लीनिक पहुंचे. जहां उन्होंने मरीजों की जांच, चेन पुलिंग के साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
नरोत्तम मिश्रा ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ और इलाज के लिए पहुंचे लोगों से भी चर्चा की. सेंपलिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार रही एक महिला से स्वास्थ्य मंत्री ने बातचीत कर उसे नियमित रूप से काढ़ा पीने की सलाह दी. नरोत्तम मिश्रा ने सभी लोगों से लगातार हाथों के सेनिटाइज और मॉस्क लगाने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से पूछा कि हर रोज कितने मरीज फीवर क्लीनिक पर पहुंच रहे हैं. जबकि इन मरीजों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाए. मरीजों की स्क्रीनिंग में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. ताकि किसी मरीज कोई परेशानी न हो. बता दे कि भोपाल में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कल एक साथ 52 लोगों की रिपोर्ट फिर कोरोना पॉजिटिव आई है.