भोपाल। कोरोना होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले सात दिन से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. चिरायु अस्पताल प्रबंधन ने सीएम का हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी हालत ठीक है. मेडिकल जांच में सारे पैरामीटर नार्मल हैं. वो सही तरीके से नींद और खाना ले रहे हैं. आज सुबह उन्होंने योगा और रुटीन एक्सरसाइज की है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी थी. इलाज के लिए COVID19 डेडिकेटेड चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती हुए थे. सीएम शिवराज सिंह अस्पताल में भी लगातार अलर्ट नजर आ रहे हैं. उन्होंने अस्पताल से ही मंत्रियों के साथ कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग की थी. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है.