भोपाल। भगवान श्रीराम के परम भक्त, पवनपुत्र, संकटमोचन, चिरंजिवी हनुमानजी का जन्मोत्सव हर साल चैत्र माह के पुर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि राम भक्त अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म आज ही के दिन हुआ था. इस दिन जो भक्त सच्चे भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं, उन्हें मनवाछिंत फल मिलता है. इस बार की हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) अति विशिष्ट मानी जा रही है क्योंकि शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी की पूजा के नियम.
हनुमानजी की पूजा के नियम
- धर्म शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी की पूजा में बूंदी की लड्डुओं का इस्तेमाल करना चाहिए. मान्यता है कि हनुमान जी को लड्डू अत्यंत प्रिय है.
- शास्त्रों में हनुमान जी को पूर्ण ब्रह्मचारी हैं. ऐसे में इनकी पूजा के दौरान पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इसके साथ भी इनकी पूजा में विचारों को भी शुद्ध रखने चाहिए.
- हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी की उपासना के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन उत्तम है. इसके अलावा इस दिन हनुमान जी की पूजा से शनि का प्रकोप भी दूर हो जाता है.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
हनुमान जी की पूजा में न करें ये गलती
- हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) के दिन भक्त हनुमान जी की पूजा करते हैं, अगर आप काले या सफेद रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करते हैं तो आपकी पूजा सफल नहीं होती है, बल्कि उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- हनुमान जयंती के दिन अगर आप व्रत रहते हैं तो नमक का सेवन बिल्कुल न करें.
- अगर आपको क्रोध या गुस्सा आ रहा है तो हनुमान जी की पूजा न करें.
ये भी पढ़ें : बजरंगबली को भोग लगाएं घर पर बने बेसन के लड्डूओं से
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग बिल्कुल न करें.
- हनुमान जयंती के दिन घर में किसी भी व्यक्ति को मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से इसका प्राश्चित भुगतना पड़ सकता है.
- हनुमान जी की पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी की प्रतिमा या चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए. क्योंकि हनुमान जी के पूजा में ब्रम्हचारी व्रत का पालन करना आवश्यक होता है.
- हनुमान जी की पूजा गंदे वस्त्र पहनकर और बिना स्नान किए नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दोष लगता है.
Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती पर जानें उनसे जुड़े रहस्य, यहां हुआ था जन्म
हनुमान जयंती 2022 की तिथि और मुहूर्त : पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र की पूर्णिमा 16 अप्रैल को रात 02.25 पर शुरू हो रही है. 16 और 17 अप्रैल की मध्यरात्रि 12.24 बजे तिथि का समापन होगा. 16 अप्रैल, शनिवार के सूर्योदय को उदया तिथि पूर्णिमा है इसलिए हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन ही व्रत रखा जाएगा और हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. इस बार की हनुमान जयंती रवि योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र में है. 16 अप्रैल को हस्त नक्षत्र सुबह 08:40 बजे तक है, उसके बाद से चित्रा नक्षत्र शुरू होगा. इस दिन रवि योग प्रात: 05:55 बजे से शुरू हो रहा है वहीं इसका समापन 08:40 बजे होगा. (Hanuman Jayanti 2022)