ETV Bharat / city

Hamidia Indecent Remarks Issue: धरने के बाद कार्रवाई, हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल को हटाया, अभद्र टिप्पणी का लगा था आरोप - Bhopal college official removed rajni nair

हमीदिया कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर (Rajni Nair) को हटा दिया गया है. (Hamidia Nursing College Bhopal) इस मामले को लेकर डीन और (GMC) गांधी मेडिकल कॉलेज के विभागों के अफसरों की बैठकें सोमवार देर शाम तक चलती रही, लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया था. मंगलवार सुबह छात्राओं के आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में आदेश जारी कर दिया गया.

Hamidia College Bhopa
हमीदिया कॉलेज छात्राओं का धरना
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:28 PM IST

भोपाल। राजधानी की हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटाने की मांग काे लेकर नर्सिंग छात्र-छात्रा सोमवार सुबह से धरने पर बैठे थे. जीएमसी के डीन डॉ. अरविंद राय ने धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स को जांच कराने का आश्वासन भी दिया लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने. देर रात तक छात्र- छात्रा धरने पर बैठे रहे. नर्सिंग स्टूडेंट्स के विरोध को देखते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नायर को हटा दिया. (Hamidia College vice principal removal) अब स्मिता टीजी को नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है.

अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप: हमीदिया कॉलेज में बने नर्सिंग कॉलेज की पूर्व उप प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी किए जाने के खिलाफ छात्राएं धरने पर बैठ गई थीं. सभी छात्राओं ने हस्ताक्षर किया ज्ञापन डीन को सौंप था. इसमें लिखा था कि रजनी नायर का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद पीड़ादायी हैं, आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित टिप्पणी इनके द्वारा की जाती है.

Hamidia Medical College Protest: पीड़ित छात्राओं ने वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिया धरना, NSUI के कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन

बैठक में हुई कार्रवाई: हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर को हटाने की मांग को लेकर NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज एडमिन ब्लॉक पर नर्सिंग की छात्राओं ने धरना दिया था. (Hamidia Medical College girls student Protest) यह धरना देर रात तक जारी रहा. छात्राओं की मांग थी कि, मेडिकल कॉलेज डीन अविलंब दोषी उप-प्राचार्य पर कार्रवाई करें. इसके बाद आनन-फानन में हमीदिया के डीन ने बैठक बुलाई और मंगलवार को आदेश जारी कर रजनी नायर को हटा दिया.

भोपाल। राजधानी की हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटाने की मांग काे लेकर नर्सिंग छात्र-छात्रा सोमवार सुबह से धरने पर बैठे थे. जीएमसी के डीन डॉ. अरविंद राय ने धरने पर बैठे नर्सिंग स्टूडेंट्स को जांच कराने का आश्वासन भी दिया लेकिन स्टूडेंट्स नहीं माने. देर रात तक छात्र- छात्रा धरने पर बैठे रहे. नर्सिंग स्टूडेंट्स के विरोध को देखते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नायर को हटा दिया. (Hamidia College vice principal removal) अब स्मिता टीजी को नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है.

अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप: हमीदिया कॉलेज में बने नर्सिंग कॉलेज की पूर्व उप प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी किए जाने के खिलाफ छात्राएं धरने पर बैठ गई थीं. सभी छात्राओं ने हस्ताक्षर किया ज्ञापन डीन को सौंप था. इसमें लिखा था कि रजनी नायर का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद पीड़ादायी हैं, आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित टिप्पणी इनके द्वारा की जाती है.

Hamidia Medical College Protest: पीड़ित छात्राओं ने वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिया धरना, NSUI के कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन

बैठक में हुई कार्रवाई: हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर को हटाने की मांग को लेकर NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज एडमिन ब्लॉक पर नर्सिंग की छात्राओं ने धरना दिया था. (Hamidia Medical College girls student Protest) यह धरना देर रात तक जारी रहा. छात्राओं की मांग थी कि, मेडिकल कॉलेज डीन अविलंब दोषी उप-प्राचार्य पर कार्रवाई करें. इसके बाद आनन-फानन में हमीदिया के डीन ने बैठक बुलाई और मंगलवार को आदेश जारी कर रजनी नायर को हटा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.