भोपाल। बुधवार देर रात राजधानी में बारिश और ओले पड़ने से मौसम के तेवर एक बार फिर बदल गए हैं. पश्चिमी विक्षोभ बनने से बारिश के बाद तेज हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है. वहीं अचानक तेज बारिश होने से लोगों को परेशान होना पड़ा.
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक की स्थिति बन सकती है. साथ ही कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं. देर रात भोपाल में बादलों की गरज सुनाई देती रही. वहीं तेज बारिश के साथ बिजली कड़कती रही. इसके कुछ ही देर बाद ओले गिरने शुरू हो गए. इसके बाद तेज बारिश ने मौसम को और ठंडा कर दिया.
बता दें कि घरों में सो रहे लोग ओलों गिरने की आवाज से उठ गए. बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई, जिससे लोग परेशान हो गए. माना जा रहा है कि बारिश होने के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी. यहां दिन के तापमान में अभी 10 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस तरह की छिटपुट बारिश के आसार अभी एक-दो दिन तक बने हुए हैं.