ETV Bharat / city

25 दिन से जारी है अतिथि विद्वानों का आंदोलन, कमलनाथ सरकार के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

प्रदेश के अतिथि विद्वान शिक्षक नियमितिकरण की मांग पर पिछले 25 दिनों से राजधानी भोपाल के शाहजानी पार्क में आंदोलन कर रहे हैं. 25वें दिन अतिथि विद्वान शिक्षकों ने सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया और भजन गाकर सरकार को खिलाफ विरोध जताया.

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 3:54 PM IST

guest scholars teachers movement
आंदोलन करते अतिथि विद्वान शिक्षक

भोपाल। कमलनाथ सरकार से नियमितिकरण की मांग के लिए प्रदेश के अतिथि विद्वान शिक्षक पिछले 25 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिथि विद्वानों ने आंदोलन के 25वें दिन कमलनाथ सरकार के खिलाफ स्वरचित गानों का गायन किया. उनका कहना है कि, जबतक प्रदेश सरकार उन्हें नियमित नहीं करती, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

आंदोलन करते अतिथि विद्वान शिक्षक

अतिथि विद्वानों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर कमलनाथ सरकार से अपना वचन पूरा करने की बात कही है. अतिथि विद्वानों का कहना है कि, हम हर मुमकिन कोशिश कर चुके सरकार से वचन पत्र के वादे मनवाने की, लेकिन सरकार अतिथि विद्वानों को गंभीरता से नहीं ले रही है. सरकार संसद में तो वादे करती है कि अतिथि विद्वानों को नहीं निकाला जाएगा. लेकिन यहां बैठे हर एक साथी को हर दिन नोटिस दिया जाता है. आधा दर्जन अतिथि विद्वान अपनी नौकरी खो चुके हैं.

अथिति विद्वानों ने कमलनाथ सरकार के लिए गाया भजन

अतिथि विद्ववानों का कहना है कि ,अब खोने को कुछ बचा नहीं है. इसलिए हम भी संकल्प लेकर यहां आखरी सांस तक बैठे रहेंगे. प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों पिछले एक साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय अतिथि विद्वानों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने एक साल हो गया और अतिथि विद्वान अब तक नियमित नहीं हुए हैं.

भोपाल। कमलनाथ सरकार से नियमितिकरण की मांग के लिए प्रदेश के अतिथि विद्वान शिक्षक पिछले 25 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिथि विद्वानों ने आंदोलन के 25वें दिन कमलनाथ सरकार के खिलाफ स्वरचित गानों का गायन किया. उनका कहना है कि, जबतक प्रदेश सरकार उन्हें नियमित नहीं करती, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

आंदोलन करते अतिथि विद्वान शिक्षक

अतिथि विद्वानों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर कमलनाथ सरकार से अपना वचन पूरा करने की बात कही है. अतिथि विद्वानों का कहना है कि, हम हर मुमकिन कोशिश कर चुके सरकार से वचन पत्र के वादे मनवाने की, लेकिन सरकार अतिथि विद्वानों को गंभीरता से नहीं ले रही है. सरकार संसद में तो वादे करती है कि अतिथि विद्वानों को नहीं निकाला जाएगा. लेकिन यहां बैठे हर एक साथी को हर दिन नोटिस दिया जाता है. आधा दर्जन अतिथि विद्वान अपनी नौकरी खो चुके हैं.

अथिति विद्वानों ने कमलनाथ सरकार के लिए गाया भजन

अतिथि विद्ववानों का कहना है कि ,अब खोने को कुछ बचा नहीं है. इसलिए हम भी संकल्प लेकर यहां आखरी सांस तक बैठे रहेंगे. प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों पिछले एक साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय अतिथि विद्वानों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने एक साल हो गया और अतिथि विद्वान अब तक नियमित नहीं हुए हैं.

Intro:पिछले 1 साल से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वान भोपाल के शाहजनी पार्क में 25 दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं अतिथि विद्वानों ने आंदोलन के 25वे दिन स्वरचित गानों का प्रदर्शन किया, कड़कती ठंड ओर तेज़ हवा के बीच अतिथि विद्ववानों ने सद्बुद्धि यज्ञ के साथ ही गाने गाकर सरकार को वचन पत्र के वादे याद दिलाए ,


Body:भोपाल के शाहजनी पार्क में अतिथी विद्ववानों का प्रादर्शन जारी, लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों ने सरकार को वचन पत्र का वादा याद दिलाने के लिए स्वरचित गायन किया,

इस गायन में अतिथि विद्ववानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की, कड़कती ठंड ओर तेज़ हवा के बीच पिछले 25 दिनों से अतिथि विद्ववान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही,
अतिथि विद्ववानों का कहना है कि हम हर मुमकिन कोशिश कर चुके सरकार से वचन पत्र के वादे मनवाने की लेकिन सरकार अतिथि विद्वानों को गंभीरता से नहीं ले रही है उन्होंने कहा सरकार संसद में तो वादे करती है कि अतिथि विद्वानों को नहीं निकाला जाएगा लेकिन यहां बैठे हर एक साथी को हर दिन नोटिस दिया जाता है आधा दर्जन अतिथि विद्वान अपनी नौकरी खो चुके हैं, अतिथि विद्ववानों का कहना है कि अब खोने को कुछ बचा नही है इसलिए हम भी संकल्प कर यंहा आखरी सांस तक बैठे रहेंगे,
प्रदेश के शासकीय महाविधालय में कार्यरत अतिथि विद्ववान पिछले एक साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे है दरअसल कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय अतिथि विद्ववानों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बने एक साल हो गया और अतिथि विद्ववान आज भी निहमितिकर्ण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे है , हालांकि अब देखना होगा सरकार कब इन अतिथि विद्ववानों की मांगें पूरी करती है

बाइट- आशीष पांडेय अतिथि विद्ववान



Conclusion:अतिथि विद्ववानों का आंदोलन 25वे दिन भी जारी
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.