ETV Bharat / city

किसानों के काम की खबर: सरकार ने गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुकिंग की तारीख बढ़ाई, जानिये और क्या मिलेगी सहूलियत - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसान अब 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं. मोबाइल से भी स्लॉट की बुकिंग करने की सुविधा दी गई है. बुकिंग के 7 दिन के अंदर किसानों को केंद्रों तक गेहूं पहुंचाना होगा. बुकिंग में कोई समस्या आने पर किसान खरीदी केंद्र पर भी जा सकते हैं.(Wheat procurement in mp) (Slots booked till April 13)

Slot booking facility for farmers
13 अप्रैल तक स्लॉट बुक
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:24 AM IST

भोपाल। एमपी के ​किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने गेहूं विक्रय के लिए किसानों की सुविधा को और सुगम बनाया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए स्लॉट की बुकिंग की तारीख को आगे बड़ा दिया गया. अब किसान 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होगी. स्लॉट बुकिंग के बाद एक हफ्ते के अंदर किसानों को अपना गेहूं खरीदी केंद्रों तक ले जाना होगा.

स्लॉट बुकिंग से होगा गेहूं आवक का आकलन: सरकार का स्लॉट बुकिंग करवाने का उद्देश्य यह है कि, गेहूं आवक का आकलन किया जा सके. इसके अलावा बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके. एमपी उपार्जन की वेबसाइट पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है. किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग की जा सकती है.

धरी रह गई प्रशासन की तैयारी! गेहूं खरीदी का काम ठप, केंद्रों के बजाए व्यापारियों को गेहूं बेच रहे किसान

उपार्जन केंद्र और दिन का चयन करने की सुविधा: भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने जानकारी दी कि, किसानों को स्लॉट की बुकिंग में उपार्जन केंद्र और दिन का चयन करने की सुविधा दी गई है. वहीं, किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं. स्लॉट बुकिंग का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यदि किसानों को स्लॉट बुकिंग में कोई परेशानी आ रही हो तो वह खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं. वहां आसानी से बुकिंग हो जाएगी, लेकिन इसको लेकर कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं हुआ है.

इंदौर-उज्जैन में 10 मई को खत्म होगी खरीदी: राज्य के दो संभाग इंदौर-उज्जैन में सबसे पहले 10 मई को खरीदी खत्म होगी. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं खरीदी होगी. गेहूं बेचने के लिए किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर जा सकते हैं. स्लॉट बुकिंग सिस्टम पहली बार आया है. पहले SMS आते थे और उस हिसाब से किसान गेहूं बेचने जाते थे.

(Slot booking facility for farmers) (Gud news for MP farmers) (Slots booked till April 13)

भोपाल। एमपी के ​किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने गेहूं विक्रय के लिए किसानों की सुविधा को और सुगम बनाया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए स्लॉट की बुकिंग की तारीख को आगे बड़ा दिया गया. अब किसान 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होगी. स्लॉट बुकिंग के बाद एक हफ्ते के अंदर किसानों को अपना गेहूं खरीदी केंद्रों तक ले जाना होगा.

स्लॉट बुकिंग से होगा गेहूं आवक का आकलन: सरकार का स्लॉट बुकिंग करवाने का उद्देश्य यह है कि, गेहूं आवक का आकलन किया जा सके. इसके अलावा बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके. एमपी उपार्जन की वेबसाइट पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है. किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग की जा सकती है.

धरी रह गई प्रशासन की तैयारी! गेहूं खरीदी का काम ठप, केंद्रों के बजाए व्यापारियों को गेहूं बेच रहे किसान

उपार्जन केंद्र और दिन का चयन करने की सुविधा: भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने जानकारी दी कि, किसानों को स्लॉट की बुकिंग में उपार्जन केंद्र और दिन का चयन करने की सुविधा दी गई है. वहीं, किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं. स्लॉट बुकिंग का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यदि किसानों को स्लॉट बुकिंग में कोई परेशानी आ रही हो तो वह खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं. वहां आसानी से बुकिंग हो जाएगी, लेकिन इसको लेकर कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं हुआ है.

इंदौर-उज्जैन में 10 मई को खत्म होगी खरीदी: राज्य के दो संभाग इंदौर-उज्जैन में सबसे पहले 10 मई को खरीदी खत्म होगी. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं खरीदी होगी. गेहूं बेचने के लिए किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर जा सकते हैं. स्लॉट बुकिंग सिस्टम पहली बार आया है. पहले SMS आते थे और उस हिसाब से किसान गेहूं बेचने जाते थे.

(Slot booking facility for farmers) (Gud news for MP farmers) (Slots booked till April 13)

Last Updated : Apr 11, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.