ETV Bharat / city

MP कांग्रेस में गुटबाजी: दो शहरी और दो ग्रामीण अध्यक्षों को हटाने से मिले शीतयुद्ध जारी रहने के संकेत - गुटबाजी के कारण सत्ता से बाहर एमपी कांग्रेस

एमपी की कांग्रेस इकाई में शीत युद्ध (Groupism in MP Congress) थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम राजनेता एक-दूसरे को छकाने की कोशिश में लगे हैं, इसी के चलते चार जिला अध्यक्षों को गुरूवार की रात पद से हटा दिया गया. पिछले दिनों राज्य में हुए उप-चुनाव के दौरान पार्टी के भीतर ही समन्वय गड़बड़ा चला था. यही कारण रहा कि उस समय कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता का विवादित बयान सामने आया तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से पारिवारिक कारणों के चलते उपचुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में लंबे समय से विभिन्न इकाइयों में जो अध्यक्ष तैनात हैं, उनमें बदलाव किया जा रहा है.

Groupism in MP Congress
एमपी कांग्रेस में गुटबाजी
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई में शीत युद्ध (Groupism in MP Congress) थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम राजनेता एक-दूसरे को छकाने की कोशिश में लगे हैं, इसी के चलते चार जिला अध्यक्षों को गुरूवार की रात पद से हटा दिया गया है. पार्टी के इस फैसले को भी आपसी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य की कांग्रेस इकाई की कमान कमलनाथ के हाथ में आने के बाद आपसी गुटबाजी पर विराम लग चुका था, लेकिन विधानसभा के वर्ष 2018 में हुए चुनाव और पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद एक बार फिर अंदर खाने खींचतान तेज हो गई है. तमाम नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से तो बच रहे हैं, मगर छकाने में नहीं हिचक रहे.

पार्टी के अंदर टकराव की स्थिति

पिछले दिनों राज्य में हुए उप-चुनाव के दौरान पार्टी के भीतर ही समन्वय गड़बड़ा चला था. यही कारण रहा कि उस समय कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता का विवादित बयान सामने आया तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से पारिवारिक कारणों के चलते उपचुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. इसे उस समय पार्टी के अंदर चल रहे टकराव को बड़ी वजह माना गया था. अब पार्टी ने एक साथ चार स्थानों खंडवा शहर और ग्रामीण इसके अलावा बुरहानपुर शहर और ग्रामीण के अध्यक्षों को हटा दिया है. इन सभी को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के करीबी माना जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया से दौड़ में जीतकर भी यूं हार गए नेताजी, देखें कैसे हुए धड़ाम

सूत्रों का कहना है कि अरुण यादव और उनके भाई पूर्व मंत्री सचिन यादव खलघाट में आगामी समय में किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने 'चलो खलघाट अभियान' भी चला रखा है. यादव बंधुओं की इस मुहिम से पार्टी के भीतर ही कुछ लोग असहमत हैं, वो नहीं चाहते कि अरुण यादव की सक्रियता उस इलाके में रहें. लिहाजा यादव बंधुओं को कमजोर करने के पक्षधर लोगों ने मिलकर सियासी चाल चली और चारों अध्यक्ष पद से हटाने का पार्टी मुख्यालय से आदेश जारी करा दिया.

गुटबाजी से पार्टी को नुकसान

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में लंबे समय से विभिन्न इकाइयों में जो अध्यक्ष तैनात हैं, उनमें बदलाव किया जा रहा है. इसी क्रम में खंडवा और बुरहानपुर के अध्यक्ष बदले गए हैं. एक अन्य नेता का कहना है कि अभी भी 20 साल से ज्यादा समय से कई नेता बड़ी जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं, क्या पार्टी ऐसे लोगों को भी हटाएगी. कुल मिलाकर राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर होने के बाद फिर उसी राह पर चल रही है, जिसके चलते उसे 15 साल तक सत्ता से बाहर रहना पड़ा था. पार्टी की गुटबाजी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी के कई और नेताओं को इसी तरह के फैसले लेने को मजबूर किया जा रहा है?

जगत बहादुर सिंह अन्नू बने जबलपुर के कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में जबलपुर कांग्रेस के नए अध्यक्ष जगतबहादुर सिंह अन्नू बनाये गए हैं. पार्टी ने चार अन्य कांग्रेस इकाइयां भंग कर दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को केवल 1 सीट पर जीत मिलने और बाकी 3 सीटों पर हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन में फेरबदल को लेकर मंथन शुरू किया था, उसी का परिणाम है कि अब संगठन स्तर पर जिला अध्यक्षों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलों में नए अध्यक्षों के साथ ही पुरानी जिला इकाइयों को भंग करने की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है. पार्टी ने चार अन्य कांग्रेस इकाइयां भंग कर दी हैं जिनमे खंडवा और बुरहानपुर की शहर और ग्रामीण इकाइयां शामिल हैं। यह घोषणा केसी वेणुगोपाल ने की है.

जानिए क्यों करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहुबल का प्रदर्शन, तैयारियां कहां तक पहुंची?

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई में शीत युद्ध (Groupism in MP Congress) थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम राजनेता एक-दूसरे को छकाने की कोशिश में लगे हैं, इसी के चलते चार जिला अध्यक्षों को गुरूवार की रात पद से हटा दिया गया है. पार्टी के इस फैसले को भी आपसी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य की कांग्रेस इकाई की कमान कमलनाथ के हाथ में आने के बाद आपसी गुटबाजी पर विराम लग चुका था, लेकिन विधानसभा के वर्ष 2018 में हुए चुनाव और पार्टी के सत्ता से बाहर होने के बाद एक बार फिर अंदर खाने खींचतान तेज हो गई है. तमाम नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से तो बच रहे हैं, मगर छकाने में नहीं हिचक रहे.

पार्टी के अंदर टकराव की स्थिति

पिछले दिनों राज्य में हुए उप-चुनाव के दौरान पार्टी के भीतर ही समन्वय गड़बड़ा चला था. यही कारण रहा कि उस समय कांग्रेस के विंध्य क्षेत्र के एक वरिष्ठ नेता का विवादित बयान सामने आया तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से पारिवारिक कारणों के चलते उपचुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. इसे उस समय पार्टी के अंदर चल रहे टकराव को बड़ी वजह माना गया था. अब पार्टी ने एक साथ चार स्थानों खंडवा शहर और ग्रामीण इसके अलावा बुरहानपुर शहर और ग्रामीण के अध्यक्षों को हटा दिया है. इन सभी को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के करीबी माना जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया से दौड़ में जीतकर भी यूं हार गए नेताजी, देखें कैसे हुए धड़ाम

सूत्रों का कहना है कि अरुण यादव और उनके भाई पूर्व मंत्री सचिन यादव खलघाट में आगामी समय में किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने 'चलो खलघाट अभियान' भी चला रखा है. यादव बंधुओं की इस मुहिम से पार्टी के भीतर ही कुछ लोग असहमत हैं, वो नहीं चाहते कि अरुण यादव की सक्रियता उस इलाके में रहें. लिहाजा यादव बंधुओं को कमजोर करने के पक्षधर लोगों ने मिलकर सियासी चाल चली और चारों अध्यक्ष पद से हटाने का पार्टी मुख्यालय से आदेश जारी करा दिया.

गुटबाजी से पार्टी को नुकसान

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में लंबे समय से विभिन्न इकाइयों में जो अध्यक्ष तैनात हैं, उनमें बदलाव किया जा रहा है. इसी क्रम में खंडवा और बुरहानपुर के अध्यक्ष बदले गए हैं. एक अन्य नेता का कहना है कि अभी भी 20 साल से ज्यादा समय से कई नेता बड़ी जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं, क्या पार्टी ऐसे लोगों को भी हटाएगी. कुल मिलाकर राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर होने के बाद फिर उसी राह पर चल रही है, जिसके चलते उसे 15 साल तक सत्ता से बाहर रहना पड़ा था. पार्टी की गुटबाजी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी के कई और नेताओं को इसी तरह के फैसले लेने को मजबूर किया जा रहा है?

जगत बहादुर सिंह अन्नू बने जबलपुर के कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में जबलपुर कांग्रेस के नए अध्यक्ष जगतबहादुर सिंह अन्नू बनाये गए हैं. पार्टी ने चार अन्य कांग्रेस इकाइयां भंग कर दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को केवल 1 सीट पर जीत मिलने और बाकी 3 सीटों पर हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन में फेरबदल को लेकर मंथन शुरू किया था, उसी का परिणाम है कि अब संगठन स्तर पर जिला अध्यक्षों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलों में नए अध्यक्षों के साथ ही पुरानी जिला इकाइयों को भंग करने की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी गई है. पार्टी ने चार अन्य कांग्रेस इकाइयां भंग कर दी हैं जिनमे खंडवा और बुरहानपुर की शहर और ग्रामीण इकाइयां शामिल हैं। यह घोषणा केसी वेणुगोपाल ने की है.

जानिए क्यों करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहुबल का प्रदर्शन, तैयारियां कहां तक पहुंची?

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.