ETV Bharat / city

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मांग, सिंधिया को बनाया जाए केंद्रीय मंत्री - भोपाल न्यूज ु

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग की है. यह बात उन्होंने आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात के बाद कही.

bhopal news
गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री
author img

By

Published : May 6, 2020, 6:49 PM IST

उज्जैन। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि उनकी और प्रदेश अध्यक्ष के किन मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर मंत्री ने कहा कि सामान्य मुलाकात थी.

गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री

गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सिंधिया जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्री बने. हालांकि यह सब तय आलाकमान करेगा. बीडी शर्मा से मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से एक सामान्य चर्चा हुई है. इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति के साथ ही आने वाले समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हमें किस तरीके से चुनाव में पार्टी को मजबूत करते हुए 24 सीटें जीतनी है. इस पर विचार-विमर्श हुआ.

गोविंद सिंह राजपूत के अलावा पूर्व मंत्री इमरती देवी भी प्रदेश कार्यालय पहुंची और उन्होंने भी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात की. सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में एक-दो दिन के अंदर सीएम शिवराज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

ऐसे में मंत्रिपद के दावेदारों ने पार्टी के बड़े नेताओं से मेल-मुलाकातों का दौर शुरु कर दिया है. खास बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व 22 विधायकों की बगावत के बाद ही प्रदेश में बीजेपी की वापसी हुई है. ऐसे में सिंधिया समर्थक अब मंत्रिपद पाने की तैयारियों में जुटे हैं. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया की रंजामंदी से ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जिससे मंत्रिपद पाने के लिए राजधानी में बीजेपी विधायकों ने भी डेरा डालना शुरु कर दिया है.

उज्जैन। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि उनकी और प्रदेश अध्यक्ष के किन मुद्दों पर चर्चा हुई. जिस पर मंत्री ने कहा कि सामान्य मुलाकात थी.

गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री

गोविंद सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सिंधिया जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्री बने. हालांकि यह सब तय आलाकमान करेगा. बीडी शर्मा से मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से एक सामान्य चर्चा हुई है. इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति के साथ ही आने वाले समय में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. हमें किस तरीके से चुनाव में पार्टी को मजबूत करते हुए 24 सीटें जीतनी है. इस पर विचार-विमर्श हुआ.

गोविंद सिंह राजपूत के अलावा पूर्व मंत्री इमरती देवी भी प्रदेश कार्यालय पहुंची और उन्होंने भी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात की. सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में एक-दो दिन के अंदर सीएम शिवराज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

ऐसे में मंत्रिपद के दावेदारों ने पार्टी के बड़े नेताओं से मेल-मुलाकातों का दौर शुरु कर दिया है. खास बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व 22 विधायकों की बगावत के बाद ही प्रदेश में बीजेपी की वापसी हुई है. ऐसे में सिंधिया समर्थक अब मंत्रिपद पाने की तैयारियों में जुटे हैं. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया की रंजामंदी से ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जिससे मंत्रिपद पाने के लिए राजधानी में बीजेपी विधायकों ने भी डेरा डालना शुरु कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.