भोपाल। आज देशभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार की ईद काफी खास है, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में रहकर ही एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. ईद पर मस्जिदों में केवल धर्मगुरुओं के द्वारा ही नमाज अदा की गई. राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है.
कोविड-19 संक्रमण के खतरे के चलते ईद का त्योहार फीका नजर आ रहा है. हालांकि जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, उसे देखते हुए मुस्लिम समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद को मनाने की बात कही है. इसके अलावा सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने घर में रहकर ही अल्लाह से दुआ की. राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है.
राज्यपाल ने प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और सबके मंगल की कामना की है. राज्यपाल ने कहा है कि, रमजान की इबादत और कड़ी तपस्या करने के बाद ईद की खुशियां ईश्वर की तरफ से इनाम हैं. इस बार समाज और देश की भलाई के लिए हम सब एक साथ मिलकर अपनी इबादत और खुशियां नहीं मना पाए हैं. देश-हित में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह का पालन करते हुए हमने, ईद की खुशियों के साथ सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में जो अनुशासन, समरसता और एकता दिखाई है. उसके लिए प्रदेशवासी दोहरी बधाई के पात्र हैं.