भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुखार, सर्दी व खांसी के कारण एम्स में भर्ती हैं. 20 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया था. पांच दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मिलने एम्स पहुंचे. एम्स पहुंचने पर यहां के डायरेक्टर अजय सिंह ने उन्हें रिसीव किया और राज्यपाल के साथ बैठकर चर्चा कराई. मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्यपाल के स्वास्थ्य संबंधी पूरी जानकारी ली.
सीएम ने की राज्यपाल से चर्चा : सीएम शिवराज से मुलाकात के दौरान भी राज्यपाल स्वस्थ नजर आए. बाकायदा कुर्सी पर बैठकर सीएम और राज्यपाल ने आमने-सामने चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि राज्यपाल अब ठीक हैं. उनकी हालत में और सुधार हो रहा है. मैं डॉक्टरों की टीम से लगातार संपर्क में हूं. इधर एम्स ने भी उनका हेल्थ बुलिटिन जारी किया. इसमें बताया गया है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है. बीती रात को मंगू भाई पटेल ने अच्छा भोजन भी किया और नींद भी ली.
पांच दिन पहले भर्ती हुए राज्यपाल : बता दें कि 20 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते राज्यपाल को एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था. जांच करने पर उनका तापमान 101 फॉरेनहाइट, हृदय गति 94 प्रति मिनट तथा ऑक्सीजन स्तर 93 दर्ज किया गया था. उन्हें तुरंत ऑक्सीजन प्रदान की गई थी. फिर अगले दिन 21 अगस्त को आई कोरोना की रिपोर्ट में वह पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद लगातार उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.
प्रदेश में बाढ़ और रेस्क्यू की जानकारी दी : राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भिंड, मुरैना में बाढ़ की स्थिति है. चंबल में जलस्तर बढ़ रहा है. सरकार नजर बनाए हुए है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. प्रदेश के बाकी जिलों में स्थिति सामान्य है. बिजली, पानी और राहत के काम तब तक चलेंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती. सरकार जल्द ही घर में रखे सामान का सर्वे कराएगी. सर्वे के बाद राहत राशि दी जाएगी. समीक्षा बैठक लगातार की जा रही है. MP Governor admit aiims bhopal, CM Shivraj reached AIIMS, Governor Mangubhai Patel health , MP Governor health fine