भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार से किसान कर्ज माफी योजना को जारी रखने की कार्ययोजना बनाने की मांग की है. उन्होंने फसल खरीदी केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं पर ध्यान देने और उनमें सुधार करने के आदेश जारी करने की बात भी सीएम शिवराज सिंह चौहान से कही है.
ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश के किसानों को कोरोना संकट के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फसल खरीदी में विसंगतियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का फसल खरीदी केंद्रों पर अनियमितताएं हैं, उनकी फसल का कुछ हिस्सा तोला जा रहा है और कुछ नहीं तोला जा रहा है.
सोसाइटियां फसल की ढुलाई के बाद मिलने वाला पैसा भी काटा रही हैं, ऐसे हालातों में किसानों की मेहनत का पैसा काटना गलत है. किसान द्वारा लॉकडाउन के कारण कच्ची फसलों का परिवहन नहीं होने के कारण फेंका जा रहा है. उन फसलों का भी सर्वे कराया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए.
पटवारी ने मांग की है कि किसान यदि कोरोना संकट के समय यदि परेशान हो रहा है तो इससे बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता, कांग्रेस सरकार के दौरान फसल ऋण माफी योजना में जिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पाया है, उनका दो लाख रुपए का कर्ज माफ करने का सरकार का दायित्व बनता है, इसलिए ऋण माफी योजना को जारी रखते हुए किसानों का कर्जा माफ किया जाए.
उन्होंने कहा कि दो लाख का कर्ज माफ करें, ऋण माफी का कार्यक्रम जारी रखना सरकार का दायित्व है, किसान का दर्द इस दौर में बढ़ा तो इससे बड़ा पाप कुछ नहीं होगा.