ETV Bharat / city

कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर वर्कशॉप का आयोजन,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हुए शामिल

देशभर में किसानों की समस्याओं, मुद्दों को जानने और उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि से जुड़े मंत्री, वैज्ञानिक और कई अधिकारी शामिल हुए. इसके पहले राजस्थान में हुआ था वर्कशॉप का आयोजन.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:36 AM IST

कृषि मंत्रालय ने किया मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये विशेष कार्यक्रम

नई दिल्ली/भोपाल। तकनीकी नवाचार और रणनीति से किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मोदी सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जिसके चलते अब नई दिल्ली में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जाना गया.

कृषि मंत्रालय ने किया मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये विशेष कार्यक्रम


वर्कशॉप से सरकार क्षेत्रीय किसानों की समस्या को उनके स्तर से निपटाने का प्रयास कर रही है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने बताया कि ये योजना उनके कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की थी जिसे अब सभी राज्यों के प्रयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के चलते किसानों को एक मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. मंत्री, जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों से लेकर वैज्ञानिक तक उनकी बात सुनने के बाद अपना निष्कर्ष देंगे और जरूरत पड़ने पर नीतिगत बदलाव भी किये जायेंगे.


कार्यक्रम की शुरुआत जून माह में की गई थी जिसमें राजस्थान के किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई थी. वहीं अब सरकार अन्य राज्यों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में अलग अलग राज्यों को वहां की जरूरतों और परिस्थिति के अनुसार किसानों की समस्या पर बात हो रही हो.


कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुर्षोत्तम रुपाला के साथ दोनों राज्यों के किसान, कृषि अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, छात्र और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

नई दिल्ली/भोपाल। तकनीकी नवाचार और रणनीति से किसानों को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से मोदी सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जिसके चलते अब नई दिल्ली में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही किसानों की समस्याओं को भी जाना गया.

कृषि मंत्रालय ने किया मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये विशेष कार्यक्रम


वर्कशॉप से सरकार क्षेत्रीय किसानों की समस्या को उनके स्तर से निपटाने का प्रयास कर रही है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने बताया कि ये योजना उनके कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की थी जिसे अब सभी राज्यों के प्रयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के चलते किसानों को एक मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. मंत्री, जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों से लेकर वैज्ञानिक तक उनकी बात सुनने के बाद अपना निष्कर्ष देंगे और जरूरत पड़ने पर नीतिगत बदलाव भी किये जायेंगे.


कार्यक्रम की शुरुआत जून माह में की गई थी जिसमें राजस्थान के किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई थी. वहीं अब सरकार अन्य राज्यों के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में अलग अलग राज्यों को वहां की जरूरतों और परिस्थिति के अनुसार किसानों की समस्या पर बात हो रही हो.


कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुर्षोत्तम रुपाला के साथ दोनों राज्यों के किसान, कृषि अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, छात्र और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Intro:तकनीकी नवाचार और रणनीति से किसानों को समृद्ध बनाने की कवायद में जुटी मोदी सरकार 2.0 में अब अलग अलग राज्यों के मुताबिक उनकी संबंधित समस्याओं और मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की जा रही है ।
देश की राजधानी में कृषि मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये एक विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें दोनों राज्यों के किसान, कृषि अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, छात्र और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे । साथ ही इसमें कृषि कल्याण और कृषक कल्याण विभाग के अधिकारियों समेत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक भी शामिल होंगे ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दोनों राज्यों से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा होगी और वहाँ के किसानो की बात सुनी जाएगी ।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में अलग अलग राज्यों को वहां की जरूरतों और परिस्थिति के अनुसार किसानों की समस्या पर बात हो रही हो ।


Body:सबसे पहले ये कार्यक्रम जून में शुरू किया गया था जब राजस्थान के किसानों के लिये इस तरह का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था । तब इसे प्रायोगिक तौर पर किया गया था लेकिन उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद सिंह तोमर ने इसे देश के सभी राज्यों के लिये आयोजित करने के कार्यक्रम को हरी झंडी दी और दूसरा कार्यक्रम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिये आयोजित किया गया ।
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरषोत्तम रुपाला ने बताया कि ये योजना उनके साथी कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की थी जिसे अब सभी राज्यों के लिये किया जाएगा ।
लंबे अरसे से ये मांग चलती आ रही थी कि जब अलग अलग राज्यों के किसानों की समस्याएं अलग हैं तो फिर उनके समाधान के लिये भी अलग से चर्चा होनी चाहिये । विशेषज्ञ भी लगातार इस बात पर जोर देते रहे थे लेकिन इस तरह के बड़े कार्यक्रम के जरिये कभी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं देखी गई ।
अब आने वाले महीनों में सभी राज्यों के लिये सिलसिलेवार तरीके से कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें किसानों को एक मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा और मंत्री, जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारियों से ले कर वैज्ञानिक तक उनकी बात सुनने के बाद अपने निष्कर्ष देंगे और जरूरत पड़ने पर नीतिगत बदलाव भी किये जायेंगे ।


Conclusion:आज से शुरू हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिये इस विशेष दो दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुर्षोत्तम रुपाला भी मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.