ETV Bharat / city

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाकर अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाना, क्रांतिकारियों का अपमानः गोपाल भार्गव

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:50 PM IST

मध्य प्रदेश में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने के मामले में सूबे की सियासत गर्माई हुई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि जो भी यह काम कर रहे हैं. उन्हें जनता सजा जरुर देगी.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राजधानी भोपाल में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने के मामले में कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. गोपाल भार्गव ने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के स्थान पर नेताओं की प्रतिमा लगाना पूरे देश का अपमान करने जैसा है.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद के आजादी के बारे में योगदान और संघर्ष के बारे की मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कही नहीं मिलती. उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है. हम चंद्रशेखर आजाद की तुलना आज के राजनीतिक लोगों से करें. उनकी मूर्ति को छोटा सा स्थान देकर, छोटी सी मूर्ति लगाकर एक प्रकार से उनका अपमान करें. यह केवल उनका अपमान नहीं है पूरे देश का अपमान है.

नेता बनने के लिए बलिदान नहीं हुए थे चंद्रशेखर आजाद
गोपाल भार्गव ने कहा कि चंद्रशेखर जैसे क्रांतिकारियों ने मिनिस्टिर और विधायक बनने के लिए आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी. उन लोगों के परिवार बर्बाद हो गए. ऐसे लोगों को अपमानित करना और नेताओं की मूर्ति लगाना सही नहीं है. जो लोग इस कृत्य को कर रहे हैं, उन्हें जनता सजा देगी. इनको अपने कर्म भोगना पड़ेंगे.

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राजधानी भोपाल में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के स्थान पर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने के मामले में कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. गोपाल भार्गव ने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के स्थान पर नेताओं की प्रतिमा लगाना पूरे देश का अपमान करने जैसा है.

गोपाल भार्गव, नेता प्रतिपक्ष

गोपाल भार्गव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद के आजादी के बारे में योगदान और संघर्ष के बारे की मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कही नहीं मिलती. उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है. हम चंद्रशेखर आजाद की तुलना आज के राजनीतिक लोगों से करें. उनकी मूर्ति को छोटा सा स्थान देकर, छोटी सी मूर्ति लगाकर एक प्रकार से उनका अपमान करें. यह केवल उनका अपमान नहीं है पूरे देश का अपमान है.

नेता बनने के लिए बलिदान नहीं हुए थे चंद्रशेखर आजाद
गोपाल भार्गव ने कहा कि चंद्रशेखर जैसे क्रांतिकारियों ने मिनिस्टिर और विधायक बनने के लिए आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी. उन लोगों के परिवार बर्बाद हो गए. ऐसे लोगों को अपमानित करना और नेताओं की मूर्ति लगाना सही नहीं है. जो लोग इस कृत्य को कर रहे हैं, उन्हें जनता सजा देगी. इनको अपने कर्म भोगना पड़ेंगे.

Intro:भोपाल। प्रदेश की सियासत में इन दिनों मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाए जाने का मामला गरमाया हुआ है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि जिस स्थान पर अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही है, उस स्थान पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा थी। उस प्रतिमा को 3 साल पहले हटा दिया गया था। लेकिन अब उसी स्थान पर स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाई जा रही है। इस बात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि ये जो कृत्य हो रहा है। यह पूरे देश का अपमान है और देश की आजादी में योगदान देने वाले लाखों बलिदानियों का अपमान है। गोपाल भार्गव ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाकर आजकल के हम जैसे नेताओं की प्रतिमा लगाना आजादी की लड़ाई लड़ने वाले लोगों का अपमान है।


Body:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि चंद्रशेखर आजाद के आजादी के बारे में योगदान और संघर्ष के बारे में मिसाल हिंदुस्तान में नहीं मिलती। चंद्रशेखर आजाद की बहादुरी थी, देश के प्रति समर्पण था। जो कुर्बानी उन्होंने दी, जब हम पूरे देश का इतिहास देखते हैं,तो ऐसा उदाहरण हमें देखने को नहीं मिलता है। हम चंद्रशेखर आजाद की तुलना आज के राजनीतिक लोगों से करें। उनकी मूर्ति को छोटा सा स्थान देकर, छोटी सी मूर्ति लगाकर एक प्रकार से उनका अपमान करें श। यह चंद्रशेखर आजाद का अपमान नहीं, यह देश का और देश के बलिदानियों का अपमान है। हजारों लाखों लोग, जिनके नाम भी लोग नहीं जानते, फांसी के फंदे को छुआ, जिनके घर बर्बाद हो गए। उन्हें कोई मिनिस्टर नहीं बनना था, विधायक नहीं बनना था, चीफ मिनिस्टर नहीं बनना था। वह देश की आजादी के लिए लड़े, परिवार बर्बाद हो गए। ऐसे लोगों को अपमानित करना और आजकल के हम जैसे राजनीतिक लोगों की मूर्ति लगाना। मैं मान कर चलता हूं कि उनका अपमान राज्य की और देश की जनता नहीं सहेगी। जो लोग इस कृत्य को कर रहे हैं,उन्हें जनता सजा देगी। इनको भोगना पड़ेगा। यह मुद्दा बनेगा, विषय बनेगा। सरकार के दबाव में नगर निगम के कमिश्नर कर रहे हो, चाहे सचिव कर रहे हो, चाहे मंत्री कर रहे हो। जो भी लोग कर रहे हो, यह राष्ट्र विरोधी काम भी कर रहे हैं,अन्याय कर रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों का अपमान कर रहे हैं। देश में कभी माफ नहीं करेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.