पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव 2022, की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरूआती रूझान सामने आने के बाद भाजपा 8 सीटों से आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के खाते में भी 7 सीटें आ रहीं हैं. इसके साथ ही अन्य के खाते में भी 2 और आम आदमी पार्टी के खाते में 1 सीट आ रही है. वहीं टीएमसी ने भी अपना खाता खोल लिया है.राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसके पक्ष में स्पष्ट जनादेश मिलेगा.
गोवा विधानसभा चुनाव 2022: मतगणना शुरू, भाजपा को पीछे छोड़ कांग्रेस 17 सीटों पर आगे
कांग्रेस ने राज्यपाल से मांगा मुलाकात का समय
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को हार्स ट्रेडिंग के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए एक होटल में रहने के लिए कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गोवा में कांग्रेस के नेता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी के राज्य नेताओं के संपर्क में हैं, ताकि राज्य में भाजपा को सत्ता में लौटने से रोका जा सके. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ बैठक की और मतगणना की पूर्व संध्या पर गोवा के मडगांव के एक होटल में उम्मीदवारों को जानकारी दी. बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि उन्होंने गुरुवार को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. भाजपा हार्स ट्रेडिंग के लिए बहुत जानी जाती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मडगांव के एक निजी होटल में रहने के लिए कहा है.
(Goa Assembly election results )