ETV Bharat / city

Ganesha Chaturthi: पांचवें दिन भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वरूप की करें आराधना, ज्ञान की होगी प्राप्ति - ईटीवी भारत

आज गणेश चतुर्थी का पांचवां दिन है. इस दिन भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वरूप की अराधना की जाती है. कहा जाता है कि भगवान के इस स्वरूप को प्रसन्न करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है.

Ganesha Chaturthi
Ganesha Chaturthi
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 12:07 AM IST

भोपाल। आज गणेश चतुर्थी का पांचवा दिन है. ईटीवी भारत आज आपको भगवान गणेश के पांचवे नाम 'लंबोदर' के बारे में बताएगा. कहते हैं कि भगवान के इस रूप की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. तो आइए गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन हम आपको भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वारूप के बारे में बताते हैं. यह भी जानें कि आखिर कैसे पांचवें दिन आप गजानन को प्रसन्न कर सकते हैं.

'लंबोदर' स्वरूप की कथा

बाराहपुराण के अनुसार, भगवान शिव ने गणेश जी को पंच तत्वों से बनाया है. इसके पीछे कथा यह है कि एक बार शिव जी, गणेश जी को बना रहे थे. तब देवताओं को खबर मिली कि भगवान शिव अत्यंत रूपवान और विशिष्ट गणेश जी का निर्माण कर रहे हैं. इससे देवताओं को डर सताने लगा कि गणेश जी सबके आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे. देवताओं के इस डर को शिवजी जान गए और उन्होंने गणेश जी के पेट को बड़ा कर दिया और मुख हाथी का लगा दिया. इसके बाद से ही गणेश जी को लंबोदर कहा जाने लगा.

ज्ञान के भंडार का स्वरूप है 'लंबोदर'

पंडित विष्णु राजोरिया के अनुसार, भगवान गणेश जी का पांचवा नाम या स्वरूप लंबोदर है. भगवान शंकर के द्वारा बजाए गए डमरू की आवाज के आधार पर गणेश जी ने संपूर्ण वेदों का ज्ञान प्राप्त किया. माता पार्वती के पैर की पायल की आवाज से संगीत का ज्ञान प्राप्त किया. भगवान शंकर का तांडव नृत्य देखकर नृत्य विद्या का अध्ययन किया. पंडित राजोरिया बताते हैं कि भगवान गणेश जी का लंबोदर स्वरूप ज्ञान के भंडार का स्वरूप है. कला साधकों के लिए यह बहुत ही शुभदायी है.

पंडित विष्णु राजोरिया

जानें भगवान गणेश काे क्याें कहा जाता है लंबाेदर

ऐसे करें 'लंबोदर' की अराधना

गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन सुबह स्नान-ध्यान कर गणपति के व्रत का संकल्प लें. इसके बाद दोपहर के समय गणपति की प्रतिमा को लाल कपड़े के ऊपर रखें. गंगाजल छिड़कने के बाद भगवान गणेश का आह्वान करें. भगवान गणेश को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और दूर्वा चढ़ाएं. इसके बाद भगवान गणेश को मोदक, लड्डू चढ़ाएं, मंत्रोच्चारण से उनका पूजन करें. गणेश जी की कथा पढ़ें या सुनें, गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें.

हिंदू धर्म के पांच प्रमुख देवी-देवताओं में भगवान गणेश

भगवान गणेश की पूजा वैदिक और अति प्राचीन काल से की जाती रही है. गणेश जी वैदिक देवता हैं क्योंकि ऋग्वेद और यजुर्वेद में गणेश जी के मंत्रों का स्पष्ट उल्लेख मिलता है. शिव जी, विष्णु जी, सूर्य देव और मां दुर्गा के साथ-साथ गणेश जी का नाम हिंदू धर्म के पांच प्रमुख देवी देवताओं में शामिल है. जिससे गणपति जी की महत्ता का साफ पता चलता है.

भोपाल। आज गणेश चतुर्थी का पांचवा दिन है. ईटीवी भारत आज आपको भगवान गणेश के पांचवे नाम 'लंबोदर' के बारे में बताएगा. कहते हैं कि भगवान के इस रूप की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. तो आइए गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन हम आपको भगवान गणेश के 'लंबोदर' स्वारूप के बारे में बताते हैं. यह भी जानें कि आखिर कैसे पांचवें दिन आप गजानन को प्रसन्न कर सकते हैं.

'लंबोदर' स्वरूप की कथा

बाराहपुराण के अनुसार, भगवान शिव ने गणेश जी को पंच तत्वों से बनाया है. इसके पीछे कथा यह है कि एक बार शिव जी, गणेश जी को बना रहे थे. तब देवताओं को खबर मिली कि भगवान शिव अत्यंत रूपवान और विशिष्ट गणेश जी का निर्माण कर रहे हैं. इससे देवताओं को डर सताने लगा कि गणेश जी सबके आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे. देवताओं के इस डर को शिवजी जान गए और उन्होंने गणेश जी के पेट को बड़ा कर दिया और मुख हाथी का लगा दिया. इसके बाद से ही गणेश जी को लंबोदर कहा जाने लगा.

ज्ञान के भंडार का स्वरूप है 'लंबोदर'

पंडित विष्णु राजोरिया के अनुसार, भगवान गणेश जी का पांचवा नाम या स्वरूप लंबोदर है. भगवान शंकर के द्वारा बजाए गए डमरू की आवाज के आधार पर गणेश जी ने संपूर्ण वेदों का ज्ञान प्राप्त किया. माता पार्वती के पैर की पायल की आवाज से संगीत का ज्ञान प्राप्त किया. भगवान शंकर का तांडव नृत्य देखकर नृत्य विद्या का अध्ययन किया. पंडित राजोरिया बताते हैं कि भगवान गणेश जी का लंबोदर स्वरूप ज्ञान के भंडार का स्वरूप है. कला साधकों के लिए यह बहुत ही शुभदायी है.

पंडित विष्णु राजोरिया

जानें भगवान गणेश काे क्याें कहा जाता है लंबाेदर

ऐसे करें 'लंबोदर' की अराधना

गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन सुबह स्नान-ध्यान कर गणपति के व्रत का संकल्प लें. इसके बाद दोपहर के समय गणपति की प्रतिमा को लाल कपड़े के ऊपर रखें. गंगाजल छिड़कने के बाद भगवान गणेश का आह्वान करें. भगवान गणेश को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और दूर्वा चढ़ाएं. इसके बाद भगवान गणेश को मोदक, लड्डू चढ़ाएं, मंत्रोच्चारण से उनका पूजन करें. गणेश जी की कथा पढ़ें या सुनें, गणेश चालीसा का पाठ करें और अंत में आरती करें.

हिंदू धर्म के पांच प्रमुख देवी-देवताओं में भगवान गणेश

भगवान गणेश की पूजा वैदिक और अति प्राचीन काल से की जाती रही है. गणेश जी वैदिक देवता हैं क्योंकि ऋग्वेद और यजुर्वेद में गणेश जी के मंत्रों का स्पष्ट उल्लेख मिलता है. शिव जी, विष्णु जी, सूर्य देव और मां दुर्गा के साथ-साथ गणेश जी का नाम हिंदू धर्म के पांच प्रमुख देवी देवताओं में शामिल है. जिससे गणपति जी की महत्ता का साफ पता चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.