ETV Bharat / city

Free Fire Online Game: पासवर्ड नहीं बताने पर स्कूली छात्र को मारा चाकू, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - online game id password hacked

एमपी की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेम (Free Fire Online Game) की आईडी और पासवर्ड न बताने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक स्कूली छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने ऑन लाइन गेम के विवाद में (Online Game Crime) अंजाम दिए गए इस वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आईडी और पासवर्ड हासिल करने के लिए हुआ ये अपराध (boy attacked in Bhopal for not revealing password) भोपाल में अपनी तरह का पहला मामला है. जिसमें बदमाश ने स्कूली बच्चे पर चाकू से प्रहार किया.

Free Fire Online Game Crime
फ्री फायर गेम का पासवर्ड नहीं बताने पर विवाद
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 4:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेम (Free Fire Online Game) की आईडी और पासवर्ड (online game ID Password) न बताने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक स्कूली छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के मयूर विहार में रहने वाले 11वीं के छात्र शेख दानिश पर बदमाश शरीफ ने इमरान के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Free Fire Online Game Crime
बच्चों के लिए मुसिबत बन रहा Free Fire Online Game
पासवर्ड न देने पर किया चाकू से प्रहार

पीड़ित शेख दानिश ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया है कि उसने फ्री फायर ऑन लाइन गेम (Free Fire Online Game crime) की आईडी बनाकर नईम को 1800 रुपये में बेची थी. इसके बाद नईम ने बताया कि उसकी आईडी इमरान ने चुरा ली है, इस पर दानिश ने आईडी का पासवर्ड (ID-Password hacked) बदल दिया. ऐसा करने पर इमरान का गेम चलना बंद हो गया. दानिश के मुताबिक पासवर्ड बदलने के बाद गेम बंद होने पर इमरान का फोन आया और उसने पासवर्ड मांगा, मगर जब नहीं दिया तो पहले तो धमकाया और उसके बाद इमरान अपने साथ बदमाश शरीफ उर्फ बच्चा को लेकर उसके पास पहुंचा और उस पर चाकू से प्रहार कर दिया.

बच्चों के लिए मुसीबत बन रहा ऑनलाइन गेम, मासूम अपना रहे हैं अपराध का रास्ता

दानिश की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं उसके साथी शरीफ उर्फ बच्चा की पुलिस तलाश में जुटी है.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेम (Free Fire Online Game) की आईडी और पासवर्ड (online game ID Password) न बताने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक स्कूली छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के मयूर विहार में रहने वाले 11वीं के छात्र शेख दानिश पर बदमाश शरीफ ने इमरान के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Free Fire Online Game Crime
बच्चों के लिए मुसिबत बन रहा Free Fire Online Game
पासवर्ड न देने पर किया चाकू से प्रहार

पीड़ित शेख दानिश ने अशोका गार्डन पुलिस को बताया है कि उसने फ्री फायर ऑन लाइन गेम (Free Fire Online Game crime) की आईडी बनाकर नईम को 1800 रुपये में बेची थी. इसके बाद नईम ने बताया कि उसकी आईडी इमरान ने चुरा ली है, इस पर दानिश ने आईडी का पासवर्ड (ID-Password hacked) बदल दिया. ऐसा करने पर इमरान का गेम चलना बंद हो गया. दानिश के मुताबिक पासवर्ड बदलने के बाद गेम बंद होने पर इमरान का फोन आया और उसने पासवर्ड मांगा, मगर जब नहीं दिया तो पहले तो धमकाया और उसके बाद इमरान अपने साथ बदमाश शरीफ उर्फ बच्चा को लेकर उसके पास पहुंचा और उस पर चाकू से प्रहार कर दिया.

बच्चों के लिए मुसीबत बन रहा ऑनलाइन गेम, मासूम अपना रहे हैं अपराध का रास्ता

दानिश की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं उसके साथी शरीफ उर्फ बच्चा की पुलिस तलाश में जुटी है.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Nov 25, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.