ETV Bharat / city

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप अंतिम दौर में, चौथे दिन बने कई नेशनल रिकार्ड

राजधानी भोपाल में चल रही सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कई खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. जहां कई नेशनल रिकॉर्ड टूटे और नए रिकॉर्ड बने. प्रतियोगिता में कर्नाटक का दबदबा अब भी बरकरार है. चौथे दिन मध्यप्रदेश के स्वीमर कुशाग्र ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अद्वैत पागे के रिकार्ड को तोड़ा

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:39 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन भी कई नेशनल रिकार्ड बने. जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है. चैंपियनशिप में भी कर्नाटक दबदबा है. कर्नाटक प्वाइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है. कर्नाटक पहले, महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडू तीसरे स्थान पर है.

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप चौथा दिन

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैपियनशिप के चौथे दिन महिला वर्ग की 200 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया. इसी तरह वर्ग की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कर्नाटक के श्रीहरि ने भी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रिकार्ड बनाया. जबकि मध्यप्रदेश के स्वीमर कुशाग्र ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अद्वैत पागे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

नेशनल स्वीमिंग चैंपिनशिप का अबतक का लेखा जोखा

senior national swimming championship
नेशनल स्वीमिंग चैंपिनशिप का अबतक का लेखा जोखा

800 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- कुशाग्र रावत, दिल्ली
  • दूसरा स्थान- सौम्यजीत शाह, आरएसपीबी
  • तीसरा स्थान- सुश्रुत, आरएसपीबी

200 मीटर फ्रीस्टाइल महिला वर्ग

  • पहला स्थान- शिवानी कटारिया, हरियाणा
  • दूसरा स्थान- केनिशा गुप्ता, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- खुशी दिनेश, कर्नाटक

100 मीटर बटरफ्लाई रेस पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- साजन प्रकाश, पुलिस सर्विसेज
  • दूसरा स्थान- मिहिर, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- सुप्रिय, आरएसपीबी

100 मीटर बटरफ्लाई रेस महिला वर्ग

  • पहला स्थान- दिव्या, हरियाणा
  • दूसरा स्थान- अपेक्षा, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- नीना, कर्नाटक

50 मीटर बेकस्ट्रोक पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- श्रीहरि, कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- रक्षित, कर्नाटक
  • तीसरा स्थान- मधु, एसएससीबी

50 मीटर बेकस्ट्रोक महिला वर्ग

  • पहला स्थान- माना पटेल, गुजरात
  • दूसरा स्थान- ज्योत्सना, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- रिद्धिमा, कर्नाटक

100 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- श्रीहरि, कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- आनंद, एसएससीबी
  • तीसरा स्थान- विनय, एसएससीबी

4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रेस (टीम इवेंट)

  • पहला स्थान- कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- तमिलनाडू

4×50 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट (टीम इवेंट)

  • पहला स्थान- महाराष्ट्र
  • दूसरा स्थान- आरएसपीबी
  • तीसरा स्थान- कर्नाटक

भोपाल। राजधानी भोपाल सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन भी कई नेशनल रिकार्ड बने. जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है. चैंपियनशिप में भी कर्नाटक दबदबा है. कर्नाटक प्वाइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है. कर्नाटक पहले, महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडू तीसरे स्थान पर है.

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप चौथा दिन

सीनियर नेशनल स्वीमिंग चैपियनशिप के चौथे दिन महिला वर्ग की 200 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया. इसी तरह वर्ग की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कर्नाटक के श्रीहरि ने भी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रिकार्ड बनाया. जबकि मध्यप्रदेश के स्वीमर कुशाग्र ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अद्वैत पागे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

नेशनल स्वीमिंग चैंपिनशिप का अबतक का लेखा जोखा

senior national swimming championship
नेशनल स्वीमिंग चैंपिनशिप का अबतक का लेखा जोखा

800 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- कुशाग्र रावत, दिल्ली
  • दूसरा स्थान- सौम्यजीत शाह, आरएसपीबी
  • तीसरा स्थान- सुश्रुत, आरएसपीबी

200 मीटर फ्रीस्टाइल महिला वर्ग

  • पहला स्थान- शिवानी कटारिया, हरियाणा
  • दूसरा स्थान- केनिशा गुप्ता, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- खुशी दिनेश, कर्नाटक

100 मीटर बटरफ्लाई रेस पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- साजन प्रकाश, पुलिस सर्विसेज
  • दूसरा स्थान- मिहिर, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- सुप्रिय, आरएसपीबी

100 मीटर बटरफ्लाई रेस महिला वर्ग

  • पहला स्थान- दिव्या, हरियाणा
  • दूसरा स्थान- अपेक्षा, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- नीना, कर्नाटक

50 मीटर बेकस्ट्रोक पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- श्रीहरि, कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- रक्षित, कर्नाटक
  • तीसरा स्थान- मधु, एसएससीबी

50 मीटर बेकस्ट्रोक महिला वर्ग

  • पहला स्थान- माना पटेल, गुजरात
  • दूसरा स्थान- ज्योत्सना, महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- रिद्धिमा, कर्नाटक

100 मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग

  • पहला स्थान- श्रीहरि, कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- आनंद, एसएससीबी
  • तीसरा स्थान- विनय, एसएससीबी

4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रेस (टीम इवेंट)

  • पहला स्थान- कर्नाटक
  • दूसरा स्थान- महाराष्ट्र
  • तीसरा स्थान- तमिलनाडू

4×50 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट (टीम इवेंट)

  • पहला स्थान- महाराष्ट्र
  • दूसरा स्थान- आरएसपीबी
  • तीसरा स्थान- कर्नाटक
Intro:भोपाल- 73वीं सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन कुछ इवेन्ट में नए रेकॉर्ड बने जिसमें टीम इवेंट और सिंगल इवेंट दोनों शामिल है।
महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी ने अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए नया रेकॉर्ड बनाया।
वहीं पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने भी अपना पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए 25.58 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाया।
इसके साथ ही हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र ने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रेकॉर्ड तोड़ा।
वहीं टीम इवेंट में महाराष्ट्र की टीम ने एस एफ आई की टीम का रेकॉर्ड तोड़ा।


Body:आज के रिजल्ट की बात करें तो पुरुष वर्ग के हीट इवेंट 800 मी फ्रीस्टाइल में दिल्ली के कुशाग्र रावत पहले, आरएसपीबी के सौम्यजीत शाह दूसरे और आरएसपीबी के सुश्रुत तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की 200 मी फ्रीस्टाइल में हरियाणा की शिवानी कटारिया पहले, महाराष्ट्र की केनिशा गुप्ता दूसरे और कर्नाटक की खुशी दिनेश तीसरे नंबर पर रहीं।
पुरुष वर्ग की 100 मी बटरफ्लाई रेस में पुलिस सर्विसेज के साजन प्रकाश ने पहला, महाराष्ट्र के मिहिर ने दूसरा और आरएसपीबी के सुप्रिय ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं महिला वर्ग की 100 मी बटर फ्लाई में हरियाणा की दिव्या पहले,महाराष्ट्र की अपेक्षा दूसरे और कर्नाटक की नीना तीसरे नंबर पर है।

पुरुष वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक में कर्नाटक के श्री हरि ने पहला, कनार्टक के रक्षित ने दूसरा और एसएससीबी के मधु ने तीसरा स्थान हासिल किया।


Conclusion:महिला वर्ग की 50 मी बैक स्ट्रोक रेस में गुजरात की माना पटेल ने पहला, महाराष्ट्र की ज्योत्सना ने दूसरा और कर्नाटका की रिद्धिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुष वर्ग की 100 मी फ्रीस्टाइल में कर्नाटक के श्रीहरि ने पहला, एसएससीबी के आनंद ने दूसरा और एसएससीबी के विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया।

टीम इवेंट में महिला वर्ग की 4×200 मी फ्रीस्टाइल रेस में कर्नाटका की टीम पहले, महाराष्ट्र की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे नंबर पर हैं।
वहीं 4×50 मी फ्रीस्टाइल मिक्स्ड इवेंट में महाराष्ट्र की टीम पहले, आरएसपीबी की टीम दूसरे और कर्नाटक की टीम तीसरे नंबर पर रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.