भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एमसीयू फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में बीके कुठियाला को आज ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना था लेकिन मंगलवार को कुठियाला ईओडब्ल्यू के दफ्तर नहीं पहुंचे. ईओडब्ल्यू ने अल्टीमेटम देते हुए अब आखिरी नोटिस बीके कुठियाला को जारी किया है जिसमें उन्हे 3 दिन का समय दिया है.
क्यों दिया गया नोटिस
करीब 12 से 15 दिन पहले ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को 8 जून को ईओडब्ल्यू दफ्तर में पेश होने के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद कुठियाला ने ईओडब्ल्यू से 3 दिन का समय मांगा था. इसके बावजूद भी आज तक कुठियाला ईओडब्ल्यू दफ्तर नहीं पहुंचे और ना ही उन्होंने इओडब्ल्यू के अधिकारियों से कोई संपर्क किया. लिहाजा ईओडब्ल्यू ने अब बीके कुठियाला को अंतिम नोटिस जारी किया है, इसके बाद भी अगर कुठियाला ईओडब्ल्यू में पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.
विश्विद्यालय के 20 लोगों पर एफआईआर
बता दे कि ईओडब्ल्यू ने माखनलाल यूनिवर्सिटी की 3 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता की एफ आई आर दर्ज की है.