ETV Bharat / city

अपनी ही पार्टी के खिलाफ पूर्व विधायक का बड़ा बयान, 'बीजेपी को उपचुनाव में सबक सिखाएगी जनता' - पूर्व विधायक रामदास उईके ने साधा बीजेपी पर निशाना

छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव सीट से बीजेपी विधायक रहे रामदास उईके ने अपनी ही पार्टी पर सवालियां निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता अब जनाधार खोते जा रहे हैं. इसलिए प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में जनता बीजेपी को सबक जरुर सिखाएगी.

bhopal news
रामदास उईके, पूर्व बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:42 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों उथलपुथल का दौर चल रहा है. एक तरफ कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी अपनी ही पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक रामदास उईके ने अपनी ही पार्टी पर धनबल से सरकार बनाने का आरोप लगाया है.

रामदास उईके, पूर्व बीजेपी विधायक

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से पूर्व बीजेपी विधायक रामदास उईके ने कहा है कि आने वाले उपचुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ही बीजेपी को हराएंगे. अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या अपने पूर्व विधायकों को भी पैसे से खरीदेगी, जैसे कांग्रेस के विधायकों को निगम मंडल में लालच देकर खरीदा जा रहा है.

रामदास उईके ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं की जमीन अब खिसकने लगी है. इसलिए बीजेपी उपचुनावों के लिए नेताओं को लालच दे रही है. अब जनता बीजेपी को उपचुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेता जनता को ठगने में लगे हैं. रामदास उईके से पहले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई भी कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों उथलपुथल का दौर चल रहा है. एक तरफ कांग्रेस के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी अपनी ही पार्टी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक रामदास उईके ने अपनी ही पार्टी पर धनबल से सरकार बनाने का आरोप लगाया है.

रामदास उईके, पूर्व बीजेपी विधायक

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से पूर्व बीजेपी विधायक रामदास उईके ने कहा है कि आने वाले उपचुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ही बीजेपी को हराएंगे. अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या अपने पूर्व विधायकों को भी पैसे से खरीदेगी, जैसे कांग्रेस के विधायकों को निगम मंडल में लालच देकर खरीदा जा रहा है.

रामदास उईके ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं की जमीन अब खिसकने लगी है. इसलिए बीजेपी उपचुनावों के लिए नेताओं को लालच दे रही है. अब जनता बीजेपी को उपचुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेता जनता को ठगने में लगे हैं. रामदास उईके से पहले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई भी कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.