भोपाल। खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. बजट को लेकर मिलीजुली राय देखने को मिल रही है. भोपाल के फाइनेंशियल प्लानर अभय माहेश्वरी की मानें तो यह बजट ज्यादा असर नहीं डालेगा ये एवरेज बजट है.
बजट को लेकर अभय माहेश्वरी का कहना है कि बजट में कृषि युवा, स्वास्थ्य, शिक्षा पर ज्यादा फोकस किया गया है. कृषि के लिए सरकार ने जो 2 लाख 83 हजार करोड़ रुपए दिए है जो कि काफी अच्छा है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरीके से सरकार ने फोकस करते हुए 99 हजार 300 करोड़ रखा है, वो युवाओं के लिए काफी अच्छा होगा. साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी सरकार ने काफी ध्यान रखा है क्योंकि पीपीपी मॉडल के तहत सरकार ने अस्पताल बनाने का फैसला लिया है उससे इलाज मिलने में आराम होगा.
वहीं टैक्स छूट को लेकर सरकार ने जो फैसला लिया है उस पर अभय माहेश्वरी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार के फैसले से जनता को कोई फायदा नहीं होगा. माहेश्वरी ने बताया कि सरकार की नई टैक्स छूट का अगर फायदा लेना हो तो जो रिबेट सरकार की तरफ से मिलती थी, वह नहीं मिलेगी और पुराने टैक्स नियम के तहत अगर फायदा लेना हो तो तो पुराने स्लैब के हिसाब से ही टैक्स देना होगा. इसमें किसी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलेगी. इस कारण आम जनता को इस टैक्स छूट से कोई फायदा नहीं होने वाला है.