भोपाल। मध्य प्रदेश को आने वाले दिनों में फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी है. ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माता मध्यप्रदेश में आए, इसके लिए सरकार नियमों में भी लचीलापन ला रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने पर्यटन नीति में सुधार करते हुए फिल्म शूटिंग की परमिशन को लोक सेवा गारंटी में शामिल कर लिया है. इसके माध्यम से अब प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले डायरेक्टरों को इसकी परमिशन अधिक से अधिक 15 दिन के भीतर ही मिल जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. (MP get benefit of film industry)
![Now shooting permission will be given in 15 days in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16349719_filam.jpg)
पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री शिव शेखर शुक्ला का बयान: पर्यटन विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला ने इस बात पर आभार माना है. 'शुक्ला का कहना है कि, लोक सेवा गारंटी में शूटिंग की परमिशन को शामिल करने से निश्चित ही मध्य प्रदेश के फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश बेहद अच्छा है, जिसका असर आने वाले दिनों में नजर आएगा. विभाग भी इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है. (film shooting in MP)
Brahmastra public review: जानें अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर क्या कहते हैं दर्शक
कहां आ रही थी दिक्कत: मध्यप्रदेश में कोविड के पहले लगातार फिल्मों की शूटिंग हो रही थी. इसमें राजनीति, गंगाजल, पैडमैन, दबंग 3, मोहन जोदड़ो, रिवॉलवर रानी, बाजीराव मस्तानी की शूटिंग हो चुकी हैं. लेकिन इन फिल्मों में भी परमिशन को लेकर कई बार परेशानियां आ चुकी हैं. ऐसे में फिल्मों की शूटिंग की परमिशन में देरी के चलते निर्माता और निर्देशक मध्यप्रदेश के अलावा दूसरी जगह शूटिंग करना पसंद कर रहे थे. लेकिन लोक सेवा गारंटी में शामिल होने के बाद अब 15 दिन के अंदर ही फिल्मों की शूटिंग की परमिशन मिल जाएगी. (MP film shooting spot location)