ETV Bharat / city

Fertilizer Black Marketing in MP: खाद की कालाबाजारी पर सरकार सख्त, 2 मामलों में एफआईआर दर्ज - देवास में यूरिया का अनाधिकृत विक्रय

एमपी के धार और देवास जिले में अवैध भंडारण और कालाबाजारी (Fertilizer Black Marketing in MP) करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश में खाद और यूरिया की कालाबाजारी और अनाधिकृत स्टॉक (Black marketing and unauthorized stock of urea) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के बाद सरकारी अमले ने अनाधिकृत भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई शुरु की है.

Strict action against those who do black marketing and unauthorized stock of fertilizers and urea in MP
एमपी में खाद और यूरिया की कालाबाजारी व अनाधिकृत स्टॉक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने पर सरकार के तेवर तल्ख हो चले हैं, इसी सिलसिले में कृषि मंत्री के निर्देश पर जमीनी अमला सक्रिय हुआ है. धार और देवास जिले में अवैध भंडारण और कालाबाजारी (Fertilizer Black Marketing in MP) करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश में खाद और यूरिया की कालाबाजारी व अनाधिकृत स्टॉक (Black marketing and unauthorized stock of urea) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के बाद सरकारी अमले ने अनाधिकृत भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई शुरु की है.

खाद की कालाबाजारी पर सख्त सीएम, BLACK MARKETING करने वाले रासुका में जाएंगे जेल

अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि देवास के शंकरगढ़ इलाके में एक पेट्रोल पंप पर यूरिया का अनाधिकृत तौर पर विक्रय करते पाया गया. वहीं एक ट्रक पर दर्ज यूरिया की बोरी से कम पाई गईं, इस पर देवास के औद्योगिक क्षेत्र के थाने पर प्रकरण दर्ज कर यूरिया सहित ट्रक को पुलिस सुपुर्दगी में दिया गया है. इसी तरह धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के टांडा में कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 860 बोरी यूरिया जब्त की गई है. इस मामले में पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है (FIR registered in Black Marketing in MP).

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने पर सरकार के तेवर तल्ख हो चले हैं, इसी सिलसिले में कृषि मंत्री के निर्देश पर जमीनी अमला सक्रिय हुआ है. धार और देवास जिले में अवैध भंडारण और कालाबाजारी (Fertilizer Black Marketing in MP) करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश में खाद और यूरिया की कालाबाजारी व अनाधिकृत स्टॉक (Black marketing and unauthorized stock of urea) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के बाद सरकारी अमले ने अनाधिकृत भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कार्रवाई शुरु की है.

खाद की कालाबाजारी पर सख्त सीएम, BLACK MARKETING करने वाले रासुका में जाएंगे जेल

अवैध भंडारण और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि देवास के शंकरगढ़ इलाके में एक पेट्रोल पंप पर यूरिया का अनाधिकृत तौर पर विक्रय करते पाया गया. वहीं एक ट्रक पर दर्ज यूरिया की बोरी से कम पाई गईं, इस पर देवास के औद्योगिक क्षेत्र के थाने पर प्रकरण दर्ज कर यूरिया सहित ट्रक को पुलिस सुपुर्दगी में दिया गया है. इसी तरह धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के टांडा में कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 860 बोरी यूरिया जब्त की गई है. इस मामले में पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है (FIR registered in Black Marketing in MP).

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.