ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ-दिग्विजय पर कसा तंज
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, दोनों की एक जोड़ी है, इसमें एक चुनाव के पहले नजर आता है और दूसरा चुनाव के बाद, उपचुनाव के बाद जनता दोनों को पर्दे के पीछे कर देगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान का पलटवार
घुटने टेककर जनता को प्रणाम करने को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर सीएम शिवराज ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा की तो संस्कृति है जनता को भगवान मानना और इसीलिए जनता को झुककर प्रणाम करते हैं. कांग्रेस तो जनता को पैरों तले केवल रौदना जानती हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस सिर्फ शब्दों की राजनीति कर सकती है
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अब सिर्फ शब्दों की राजनीति कर सकती है. कांग्रेस ने अपने बयानों से सिर्फ सीएम नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता और किसानों का अपमान किया है. 15 महीनों में कांग्रेस ने तो सिर्फ भ्रष्टाचार और वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने का काम किया है.
सीएम शिवराज ने कहा, 'कमलनाथ बौरा गए हैं'
ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, 'कमलनाथ बौरा गए हैं और अजीबोगरीब बयान बाजी करके लोगों का ध्यान भटका रहे हैं'.
संपत्ति विवाद पर सिंधिया का जवाब
अशोकनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने जमीन विवाद मामले पर कहा कि, 'मेरी संपत्ति तो 300 साल पुरानी है, कमलनाथ अपनी संपत्ति का हिसाब दें'.
मुरैना में 7 से अधिक प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. मुरैना जिले में सोमवार को नामांकन के चौथे दिन 7 से अधिक प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया है.
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बिगड़े बोल
मुरैना के कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने, सीएम को 'भूखे नंगे घर का' बताया. जिस पर शिवराज ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.
दिनेश गुर्जर के बयान पर कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस का कहना है कि 'दिनेश गुर्जर के बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया है. अगर उन्होंने किसी गलत शब्द का उपयोग किया है, तो कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करती है'.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर पूर्व सीएम समेत कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ गरीबों का खून चूस कर इतने बड़े उद्योगपति बन गए हैं.'
मंत्री इमरती देवी ने किया एक तरफा जीत का दावा
मंत्री इमरती देवी ने उपचुनाव में एक बार अपनी ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, 'डबरा में न तो बहुजन समाज पार्टी है, और न ही कांग्रेस की चुनौती. इससे पहले 55 हजार वोटों से जीतीं थीं, इस बार 80 हजार वोटों से जीतूंगी'.
लालू परिवार के चार सदस्य बने स्टार प्रचारक
राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार चुनाव- 2020 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें 30 लोगों का नाम शामिल है. आरजेडी के स्टार प्रचारकों में लालू परिवार के चार सदस्य शामिल हैं.