भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियों व आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति ब्रज किशोर कुठियाला से पूछताछ के लिए EOW पूरी तैयारी कर ली है. कुठियाला से पूछताछ के लिए अधिकारियों ने करीब 150 से 200 सवालों की सूची तैयार की है. हालांकि, अब तक कुठियाला एक बार भी EOW के सामने पेश नहीं हुए हैं.
भले ही माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में फंसे प्रोफेसर बीके कुठियाला अब तक EOW के सामने पेश नहीं हुए हैं, लेकिन EOW ने प्रश्नों की जो लिस्ट तैयार की है, उसके आधार पर ही कुठियाला से पूछताछ की जाएगी. इनमें विदेश यात्रा, फर्जी नियुक्ति, आर्थिक अनियमितता से लेकर चाय बिस्किट जैसे भुगतान तक के सभी सवालों को शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि जब भी कुठियाला जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे, उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी.
एफआईआर दर्ज करने के बाद EOW ने कुठियाला को कई बार नोटिस भेजा था, लेकिन किसी न किसी बहाने से कुठियाला जांच एजेंसी के सामने अब तक भी पेश नहीं हुए हैं, जबकि उनको मिली अंतिम मोहलत से पहले ही वह कोर्ट में जरूर पेश हुए हैं, लेकिन EOW को आश्वासन देने के बाद भी वे नहीं पहुंचे. ऐसे में अब अधिकारी उनके खिलाफ एक और आवेदन कोर्ट में लगाने की तैयारी कर रहे हैं.