ETV Bharat / city

e-vivechna app का ट्रायल शुरू, देश में तीसरा राज्य बना मध्य प्रदेश , पुलिस को मिलेगी मदद - ई विवेचना ऐप लागू करने वाला तीसरा राज्य बना मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में E-FIR के बाद अब (e-vivechna app) ई-विवेचना ऐप लांच किया गया है. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में इसका ट्रायल रन कर शुभारंभ किया गया.

e-vivechna-app
e-vivechna app का ट्रायल शुरू
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:34 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में E-FIR के बाद अब (e Vivechna App) ई-विवेचना (mp police done e-investigation) के लिए भी ऐप लांच किया गया है. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में इसका ट्रायल रन कर शुभारंभ किया गया. इस एप्प को SCRB व MAP_IT ने विकसित किया गया है. ऐप के उपयोग से पुलिस मौके पर ही अपराधों की त्वरित विवेचना आधुनिक और सरल तरीके (mp police done e-investigation) से कर सकेगी. ऐप (e-vivechna-app) के उपयोग के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों के 1800 टेबलेट में ऐप को इंस्टॉल कर दिया गया है. भोपाल और इंदौर में अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है.

E-Vivechna App का हुआ ट्रायल रन

e-investigation app की शुरुआत और ट्रायल रन भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में आईपीएस चंचल शेखर ने किया गया. पुलिस विवेचना में और अधिक पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए इस ऐप को विकसित करने का काम राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो मैप और आईटी डिपार्टमेंट ने किया है. 1800 पुलिस थानों को सौंपे गए टेबलेट में e विवेचना ऐप MPecop व CCTNS इत्यादि को अपलोड कर विवेचक को दिया गया है. विवेचना अधिकारियों को इसके उपयोग की ट्रेनिंग भी दी गई. जल्द ही अन्य जिलों में भी पुलिस अधिकारियों को यह टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.

क्या करेगा यह एप

इस e विवेचना ऐप से जांच अधिकारियों और जनता को भी काफी लाभ मिलेगा. अपराध अनुसंधान के महत्वपूर्ण इवेंट एवं साक्ष्यों की टाइम स्पेंडिंग और geo stamping आसानी से ई-इंवेस्टिगेशन (mp police done e-investigation) के जरिए जल्द हो जाएगी, जिनको बाद में बदला नहीं जा सकेगा. इससे अपराधियों को संदेह का लाभ नहीं मिलेगा. विवेचना अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय होगी एवं घटनास्थल एवं गवाहों के कथन के फोटो व वीडियो विवेचना में शामिल होंगे. जिससे अपराध सिद्ध करने दोष साबित होने का प्रतिशत बढ़ेगा.

E Vivechna App लागू करने वाला mp तीसरा राज्य

आईपीएस अधिकारी चंचल शेखर ने बताया कि e-investigation app योजना को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का तीसरा राज्य है. उन्होंने बताया कि इसके इस्तेमाल से पुलिस को भी लाभ होगा ऐप के उपयोग से मौके पर की गई इंवेस्टीगेशन की कार्रवाई वहीं संपन्न हो जाएगी. इसके अलावा घटनास्थल की फोटो और वीडियो ग्राफी और दूसरे जरूरी साक्ष्य संरक्षित किए जा सकेंगे जो केस डायरी में शामिल हो जाएंगे. विवेचक की सुविधा के लिए इस एप में स्पीच टू टेक्स्ट सेबी केस डायरी लिखी जा सकेगी जिससे केस डायरी लिखने की गति बढ़ जाएगी. ऐप के उपयोग से विवेचक न केवल मध्य प्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों में भी विवेचना के दौरान मिली जानकारी संबंधित थाने में टाइप करके सीधे अपलोड कर सकता है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में E-FIR के बाद अब (e Vivechna App) ई-विवेचना (mp police done e-investigation) के लिए भी ऐप लांच किया गया है. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में इसका ट्रायल रन कर शुभारंभ किया गया. इस एप्प को SCRB व MAP_IT ने विकसित किया गया है. ऐप के उपयोग से पुलिस मौके पर ही अपराधों की त्वरित विवेचना आधुनिक और सरल तरीके (mp police done e-investigation) से कर सकेगी. ऐप (e-vivechna-app) के उपयोग के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों के 1800 टेबलेट में ऐप को इंस्टॉल कर दिया गया है. भोपाल और इंदौर में अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई है.

E-Vivechna App का हुआ ट्रायल रन

e-investigation app की शुरुआत और ट्रायल रन भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में आईपीएस चंचल शेखर ने किया गया. पुलिस विवेचना में और अधिक पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए इस ऐप को विकसित करने का काम राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो मैप और आईटी डिपार्टमेंट ने किया है. 1800 पुलिस थानों को सौंपे गए टेबलेट में e विवेचना ऐप MPecop व CCTNS इत्यादि को अपलोड कर विवेचक को दिया गया है. विवेचना अधिकारियों को इसके उपयोग की ट्रेनिंग भी दी गई. जल्द ही अन्य जिलों में भी पुलिस अधिकारियों को यह टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.

क्या करेगा यह एप

इस e विवेचना ऐप से जांच अधिकारियों और जनता को भी काफी लाभ मिलेगा. अपराध अनुसंधान के महत्वपूर्ण इवेंट एवं साक्ष्यों की टाइम स्पेंडिंग और geo stamping आसानी से ई-इंवेस्टिगेशन (mp police done e-investigation) के जरिए जल्द हो जाएगी, जिनको बाद में बदला नहीं जा सकेगा. इससे अपराधियों को संदेह का लाभ नहीं मिलेगा. विवेचना अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय होगी एवं घटनास्थल एवं गवाहों के कथन के फोटो व वीडियो विवेचना में शामिल होंगे. जिससे अपराध सिद्ध करने दोष साबित होने का प्रतिशत बढ़ेगा.

E Vivechna App लागू करने वाला mp तीसरा राज्य

आईपीएस अधिकारी चंचल शेखर ने बताया कि e-investigation app योजना को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश का तीसरा राज्य है. उन्होंने बताया कि इसके इस्तेमाल से पुलिस को भी लाभ होगा ऐप के उपयोग से मौके पर की गई इंवेस्टीगेशन की कार्रवाई वहीं संपन्न हो जाएगी. इसके अलावा घटनास्थल की फोटो और वीडियो ग्राफी और दूसरे जरूरी साक्ष्य संरक्षित किए जा सकेंगे जो केस डायरी में शामिल हो जाएंगे. विवेचक की सुविधा के लिए इस एप में स्पीच टू टेक्स्ट सेबी केस डायरी लिखी जा सकेगी जिससे केस डायरी लिखने की गति बढ़ जाएगी. ऐप के उपयोग से विवेचक न केवल मध्य प्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों में भी विवेचना के दौरान मिली जानकारी संबंधित थाने में टाइप करके सीधे अपलोड कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.