ETV Bharat / city

सीहोर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, जांच करने पहुंची कांग्रेस समिति - investigate report submit to kamalnath

MP के सीहोर में असामाजिक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसका जायजा लेने कांग्रेस की जांच समिति मौके पर पहुंची, जांच रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को सौंपी जाएगी. ग्रामीणों ने समिति को बताया कि मांग करने के बाद भी प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जा रही है.

Ambedkar's statue damaged by anti-social elements in Sehore
सीहोर में असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर की प्रतिमा
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 6:27 AM IST

भोपाल/सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी जांच करने कांग्रेस की जांच समिति मौके पर पहुंची और जायजा लिया. यह समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को सौंपेगी. बताया गया है कि सीहोर जिले के ग्राम मस्करा में 15 मार्च को संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई. गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और सदस्यगण प्रवक्ता अजय सिंह यादव, महेश मालवीय, जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

समिति के सदस्य अजय यादव ने बताया है कि समिति ने मौके पर पहुंचकर पाया, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला होने के बावजूद सरकार द्वारा इस मामले में घोर लापरवाही बरतते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को संरक्षण दिया जा रहा है. समिति का आरोप है कि इस जिले के आरक्षित वर्ग से नाता रखने वाले प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेना और मुआयना करने घटना स्थल पर जाना भी उचित नहीं समझा. कांग्रेस की समिति जब घटना स्थल पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को बीजेपी के नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.

Positive Bharat Podcast : आंबेडकर से बाबा साहेब बनने वाले भारत के संविधान निर्माता की कहानी

ग्रामीणों द्वारा मांग करने के बाद भी प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. घटना की विस्तृत रिपोर्ट समिति द्वारा शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को दी जाएगी.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल/सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी जांच करने कांग्रेस की जांच समिति मौके पर पहुंची और जायजा लिया. यह समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ को सौंपेगी. बताया गया है कि सीहोर जिले के ग्राम मस्करा में 15 मार्च को संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई. गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी और सदस्यगण प्रवक्ता अजय सिंह यादव, महेश मालवीय, जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

समिति के सदस्य अजय यादव ने बताया है कि समिति ने मौके पर पहुंचकर पाया, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला होने के बावजूद सरकार द्वारा इस मामले में घोर लापरवाही बरतते हुए घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को संरक्षण दिया जा रहा है. समिति का आरोप है कि इस जिले के आरक्षित वर्ग से नाता रखने वाले प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेना और मुआयना करने घटना स्थल पर जाना भी उचित नहीं समझा. कांग्रेस की समिति जब घटना स्थल पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को बीजेपी के नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.

Positive Bharat Podcast : आंबेडकर से बाबा साहेब बनने वाले भारत के संविधान निर्माता की कहानी

ग्रामीणों द्वारा मांग करने के बाद भी प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है. घटना की विस्तृत रिपोर्ट समिति द्वारा शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को दी जाएगी.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.