भोपाल। देशभर में दिवाली की धूम है. हिन्दूओं के सबसे बड़े पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारत में दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर खरीदारी की पुरानी परंपरा है. इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले ही खरीदारी का बहुत शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है. माना जा रहा है कि ऐसा शुभ मुहूर्त पिछले 60 सालों में नहीं बना है. दरअसल इस बार दिवाली से पहले ही गुरु पुष्य नक्षत्र 60 साल बाद शनि-गुरु की युति में आ रहा है. 28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहेगी और पुष्य नक्षत्र की शुभता को बल मिलेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 28 अक्टूबर को सुबह 6.33 बजे से 9.42 बजे तक खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है.
खास है पुष्य नक्षत्र संयोग
दरअसल ज्योतिष शास्त्र में पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है. नक्षत्र पर शनि और गुरु की विशेष कृपा होती है. शनि शक्ति और ऊर्जा के स्वामी हैं, जबकि गुरु ज्ञान और धन का कारक. इस साल 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को पुष्य नक्षत्र के दिन शनि और गुरु दोनों एकसाथ मकर राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान नई वस्तुओं की खरीदारी से घर में खुशहाली आएगी.
ये चीजें खरीदना फायदेमंद
गुरु पुष्य नक्षत्र में घर, जमीन, सोने-चांदी के गहने या सिक्के, टू व्हीलर या फोर व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, लकड़ी या लोहे का फर्नीचर, कृषि से जुड़ा सामान, पानी या बोरिंग की मोटर, बीमा पॉलिसी, म्यूचल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ की प्राप्ति होगी.
जाते मानसून ने मचाई तबाही! बाढ़ के बाद अब बारिश की मार, खतों में पकी हुई खड़ी धान की फसल तबाह
इन क्षेत्रों में करें निवेश, जरूर मिलेगा लाभ
शनि-गुरु की इस युति का व्यापार, उद्योग और कार्यक्षेत्र में अच्छा असर दिखेगा. बीमा पॉलिसी, वाहन, योजनाओं में निवेश, लोहा, सीमेंट, ऑयल कंपनी, कपड़ा, लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्र में निवेश या खर्च करने से लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर बृहस्पति की अनुकंपा से शिक्षा और मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है.