भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए आयोजित वेबिनार के दूसरे दिन आज 'सुशासन' पर चर्चा की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जो चुनौतियों से घबराते नहीं हैं, उसे अवसर में बदलते हैं. कोविड-19 की चुनौती को उन्होंने अवसर में बदलने का काम कर आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया. हमने भी उससे प्रेरित होकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया है.
सीएम ने कहा कि कोई भी लक्ष्य तय कर लिया जाए, कितनी भी योजनाएं बना ली जाएं, लेकिन बिना सुशासन के काम होना संभव नहीं है. समय पर योजनाएं पूरी हों इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाना बहुत जरूरी है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार का सपना है कि मध्य प्रदेश के हर निवासी के जीवन में आनंद व संतुष्टि आए और ये सुशासन के बिना सम्भव नहीं है. हम प्रदेशवासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए आयोजित इस वेबिनार के माध्यम से जो भी विचार आएंगे, उस पर हम जरूर अमल करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस मंथन से निकलने वाले सुझाव आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.