ETV Bharat / city

''शिवराज जी आप इस 'नर पिशाच' आकाश दुबे को पहचानते हैं ना'' ?

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पुलिस ने आकाश दुबे नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है, दिग्विजय सिंह ने सीएम के साथ आकाश दुबे की फोटो भी शेयर की है.

Remedycivir injection black marketing
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:09 PM IST

Updated : May 16, 2021, 4:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी. इसे देखते हुए सीएम शिवराज ने ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन आकाश दुबे की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हलचल तेज हो गई.

photos
तस्वीरें

दिग्विजय सिंह ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आरोपी आकाश दुबे की फोटो शेयर की है. ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है. जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”. शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं.

photos
तस्वीरें
photos
तस्वीरें

मध्यप्रदेश में फीका 'टीका' करण, कहीं वैक्सीन बर्बाद, तो कहीं लगी लंबी कतार

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र का उत्तर नहीं दिया-दिग्विजय सिंह

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने ऑक्सीजन की कमी और उसमें हो रही कालाबाज़ारी का विषय राज्य सभा में 16/09/20 को उठाया था. उस समय स्वास्थ्य मंत्री जी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया. मैंने फिर 17/09/2020 को उन्हें पत्र लिखा, वह मैंने फ़ेसबुक पर डाला अवश्य पढ़ें. पत्र का उत्तर नहीं मिला.

  • https://t.co/S4D30LRD9X

    मैंने ऑक्सीजन की कमी और उसमें हो रही कालाबाज़ारी का विषय राज्य सभा में 16/09/20 को उठाया था। उस समय स्वास्थ्य मंत्री जी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया।मैंने फिर 17/09/2020 को उन्हें पत्र लिखा वह मैंने फ़ेसबुक पर डाला अवश्य पढ़ें। पत्र का उत्तर नहीं मिला।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”। शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं। pic.twitter.com/18xrSmDscu

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी. इसे देखते हुए सीएम शिवराज ने ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन आकाश दुबे की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हलचल तेज हो गई.

photos
तस्वीरें

दिग्विजय सिंह ने सीएम पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आरोपी आकाश दुबे की फोटो शेयर की है. ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है. जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”. शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं.

photos
तस्वीरें
photos
तस्वीरें

मध्यप्रदेश में फीका 'टीका' करण, कहीं वैक्सीन बर्बाद, तो कहीं लगी लंबी कतार

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र का उत्तर नहीं दिया-दिग्विजय सिंह

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने ऑक्सीजन की कमी और उसमें हो रही कालाबाज़ारी का विषय राज्य सभा में 16/09/20 को उठाया था. उस समय स्वास्थ्य मंत्री जी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया. मैंने फिर 17/09/2020 को उन्हें पत्र लिखा, वह मैंने फ़ेसबुक पर डाला अवश्य पढ़ें. पत्र का उत्तर नहीं मिला.

  • https://t.co/S4D30LRD9X

    मैंने ऑक्सीजन की कमी और उसमें हो रही कालाबाज़ारी का विषय राज्य सभा में 16/09/20 को उठाया था। उस समय स्वास्थ्य मंत्री जी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया।मैंने फिर 17/09/2020 को उन्हें पत्र लिखा वह मैंने फ़ेसबुक पर डाला अवश्य पढ़ें। पत्र का उत्तर नहीं मिला।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जबलपुर “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच”। शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं। pic.twitter.com/18xrSmDscu

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 16, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.