भोपाल। भाजपा विधायक (bjp-mla) और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की कांग्रेस और कांग्रेसियों के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी से नाराज कांग्रेस नेता शर्मा के घर जाएंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनक घर जाकर उनकी सद्बुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक ने एक बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस का आदमी अगर इधर आए तो उसके घुटने तोड़ दो. दिग्विजय सिंह ने इसी पर पलटवार करते हुए उनके घर पर रामधुन (Ramdhun Controversy) करने की बात कही है.
-
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूँ। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा-श्री @digvijaya_28 जी... pic.twitter.com/lAzgu56lgk
">मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूँ। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) November 20, 2021
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा-श्री @digvijaya_28 जी... pic.twitter.com/lAzgu56lgkमैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे। मैं गांधीवादी हूँ। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) November 20, 2021
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा-श्री @digvijaya_28 जी... pic.twitter.com/lAzgu56lgk
कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh to visit Rameshwar home) ने रामेश्वर शर्मा (bjp mlas rameshwer shrma) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा( bjp mlas house)के घर जाकर उनकी सदबुद्धि के लिए रामधुन करेंगे. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा जारी एक पोस्टर में इस बात की जानकारी भी दी गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो वो मेरे घुटने तोड़ दे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं गांधीवादी हूं और हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं 24 नवंबर को महात्मा गांधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जाकर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा. (Ramdhun Controversy)
-
मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo
">मैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIoमैं कॉंग्रेसी हूँ जिसमें ताक़त हो तो मेरे घुटने तोड़ दे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 20, 2021
मैं गांधीवादी हूँ।
हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा।
24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा। उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूँगा। #कांग्रेस https://t.co/YCmyIXcdIo
क्या था रामेश्वर शर्मा का बयान
कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कलखेड़ा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि 'कांग्रेस का आदमी इधर आए तो उनके घुटने तोड़ दो' दलालों के लिए नो एंट्री.