भोपाल| ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद अब दिग्विजय सिंह उन पर खुलकर निशाना साधने लगे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा जो कुछ हुआ है, जनता सब जानती है, वह केवल मौके का इंतजार करती है. दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट के बयान पर तंज कसा था. जिसमें माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज चल रहा था.
-
समय बड़ा बलवान।अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को पलटने में देर नहीं लगती। पर जनता सब जानती है और समझती है। केवल मौक़े का इंतज़ार करती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समय बड़ा बलवान।अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को पलटने में देर नहीं लगती। पर जनता सब जानती है और समझती है। केवल मौक़े का इंतज़ार करती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 8, 2020समय बड़ा बलवान।अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को पलटने में देर नहीं लगती। पर जनता सब जानती है और समझती है। केवल मौक़े का इंतज़ार करती है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 8, 2020
दिग्विजय सिंह ने लिखा कि समय बड़ा बलवान होता है. अपने निजी स्वार्थ के लिये लोगों को पलटने में देर नहीं लगती. पर जनता सब जानती है और समझती है. बता दें कि बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया पर हमला बोलते हुए माफ करो महराज, हमारा नेता शिवराज स्लोगन का सहारा लिया था. अब सिंधिया के साथ बीजेपी में गए उनके करीबी तुलसीराम सिलावट सहित अन्य नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता बता रहे हैं. जिस पर कांग्रेसी तंज कस रहे हैं.
सिंधिया समर्थक पूर्व 22 विधायकों के इस्तीफे से ही प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. उसके बाद सभी पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां शुरु हो गई हैं. कांग्रेस इन नेताओं के पुराने बयानों के जरिए लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर निशाना साध रहे हैं.