भोपाल। एडिटेड वीडियो वायरल करने के आरोप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने एफआई आर दर्ज की है. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे एफआईआर पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन यह वीडियो किसने एडिट किया है इसकी भी जांच होनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और मोदी शाह के भक्त राहुल गांधी को लेकर लगातार वीडियो एडिट करके चलाते हैं. इस पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने बुधनी में आदिवासियों को ठगने के मामले में मैंने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था और कहा था कि इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो आपके बंगले के सामने धरने पर बैठूंगा. शायद यही वजह है कि बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिलमिलाये हुए हैं.
दिग्विजय सिंह से डरती है बीजेपी
वही मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो वीडियो पोस्ट किया था. उसे डिलीट कर दिया गया है इसलिए यह मामला बनता ही नहीं है. जबकि वोडियो उन्होंने कही और से पोस्ट किया था. लेकिन पूरी बीजेपी दिग्विजय सिंह से डरती है. इसलिए इस तरह के मामले दर्ज कराए जाते हैं.
बीजेपी नेताओं ने दर्ज करवाई है एफआईआर
राज्यसभा चुनाव नजदीक आते ही बयान बाजी और वीडियो वार भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया था. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को एडिटेड बताते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.