ETV Bharat / city

Comedian कुणाल कामरा और फारूकी को न्योता देने पर कांग्रेस में ही हुई दिग्विजय सिंह की किरकिरी, नहीं मिला पार्टी का साथ- बताया निजी बयान

Stant Up Comedian Controversy: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ताजा बयान से फिर विवाद पैदा हो गया है. दिग्विजय सिंह ने स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो कराने का न्योता दिया है (digvijay singh invites stand up comedians kunal kamra munawar faruqui)और कहा कि पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी. इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर शो नहीं होने देंगे.

digvijay singh comedians invitation
स्टैंड अप कॉमेडियन कंट्रोवर्सी
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 8:34 PM IST

भोपाल। स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा का शो भोपाल में कराए जाने के दिग्विजय सिंह के न्योते पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.(digvijay singh invites stand up comedians kunal kamra munawar faruqui) बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी भी देश विरोध और हिन्दू विरोधी का शो भोपाल तो क्या, पूरे मध्यप्रदेश में नहीं होने दूंगा. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे दिग्विजय सिंह का निजी मामला बताते हुए पूरे बयान से किनारा कर लिया है.

कांग्रेस ने कहा निजी फैसला

कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने इस बारे में कहा है कि यह दिग्विजय सिंह का निजी फैसला है. चंद्र प्रभाष शेखर ने कहा कि दिग्विजय सिंह अगर दोनों का शो कराना चाहते हैं तो यह उनका निजी फैसला हो सकता है, इससे पार्टी का कुछ भी लेना देना नहीं है.

digvijay singh comedians invitation
दिग्विजय का कुणाल, फारूकी को न्यौता, भोपाल आकर मुझ पर कॉमेडी करो,

दिग्विजय सिंह ने बुलाया था भोपाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने काॅमेडियल कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को (digvijay singh comedians invitation ) भोपाल में शो कराने का न्योता दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सारी जिम्मेदारी उनकी होगी. काॅमेडी का सब्जेक्ट भी दिग्विजय सिंह ही होगा. दोनों काॅमेडियन उनके ऊपर ही काॅमेडी करें. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि इसमें संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए. कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी पर भड़काऊ काॅमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. इसके चलते उन्होंने काॅमेडी छोड़ने का ऐलान किया है. इन दोनों कलाकारों के शो लगातार कैंसिल हो रहे(digvijay rameshwar sharma stand up comedians ) हैं.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले -नहीं होने दूंगा शो

बीजेपी विधायक ने कहा नहीं होने देंगे शो

दिग्विजय सिंह द्वारा काॅमेडियन को न्योता दिए जाने पर बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कड़ा विरोध जताया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि वे किसी भी देश विरोधी और हिन्दू विरोध का शो नहीं होने देंगे. दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आंतकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रखते हैं, तो क्या वो भी स्वीकार कर ली जाए.

यूट्यूब देख सीखा था ऑनलाइन ठगी का तरीका, एक साल बाद आरोपी तक पहुंची साइबर टीम, उज्जैन के राजेश को लगाया था लंबा चूना

कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी के कई शो हो चुके हैं कैंसल

दोनों कॉमेडियन के ऊपर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. बीते 2 महीने में मुनव्वर फारूकी के 12 शो कैंसिल हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी छोड़ने का फैसला ले लिया था. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया. (stand up comedians kunal kamra munawar faruqui) कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी दोनों को न्यौता देकर ट्रोल हो गए हैं.

(Stand Up Comedian Controversy)

भोपाल। स्टैंडअप काॅमेडियन कुणाल कामरा का शो भोपाल में कराए जाने के दिग्विजय सिंह के न्योते पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.(digvijay singh invites stand up comedians kunal kamra munawar faruqui) बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि किसी भी देश विरोध और हिन्दू विरोधी का शो भोपाल तो क्या, पूरे मध्यप्रदेश में नहीं होने दूंगा. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे दिग्विजय सिंह का निजी मामला बताते हुए पूरे बयान से किनारा कर लिया है.

कांग्रेस ने कहा निजी फैसला

कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने इस बारे में कहा है कि यह दिग्विजय सिंह का निजी फैसला है. चंद्र प्रभाष शेखर ने कहा कि दिग्विजय सिंह अगर दोनों का शो कराना चाहते हैं तो यह उनका निजी फैसला हो सकता है, इससे पार्टी का कुछ भी लेना देना नहीं है.

digvijay singh comedians invitation
दिग्विजय का कुणाल, फारूकी को न्यौता, भोपाल आकर मुझ पर कॉमेडी करो,

दिग्विजय सिंह ने बुलाया था भोपाल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने काॅमेडियल कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को (digvijay singh comedians invitation ) भोपाल में शो कराने का न्योता दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सारी जिम्मेदारी उनकी होगी. काॅमेडी का सब्जेक्ट भी दिग्विजय सिंह ही होगा. दोनों काॅमेडियन उनके ऊपर ही काॅमेडी करें. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि इसमें संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए. कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी पर भड़काऊ काॅमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. इसके चलते उन्होंने काॅमेडी छोड़ने का ऐलान किया है. इन दोनों कलाकारों के शो लगातार कैंसिल हो रहे(digvijay rameshwar sharma stand up comedians ) हैं.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले -नहीं होने दूंगा शो

बीजेपी विधायक ने कहा नहीं होने देंगे शो

दिग्विजय सिंह द्वारा काॅमेडियन को न्योता दिए जाने पर बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कड़ा विरोध जताया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि वे किसी भी देश विरोधी और हिन्दू विरोध का शो नहीं होने देंगे. दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आंतकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रखते हैं, तो क्या वो भी स्वीकार कर ली जाए.

यूट्यूब देख सीखा था ऑनलाइन ठगी का तरीका, एक साल बाद आरोपी तक पहुंची साइबर टीम, उज्जैन के राजेश को लगाया था लंबा चूना

कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी के कई शो हो चुके हैं कैंसल

दोनों कॉमेडियन के ऊपर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. बीते 2 महीने में मुनव्वर फारूकी के 12 शो कैंसिल हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कॉमेडी छोड़ने का फैसला ले लिया था. बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया. (stand up comedians kunal kamra munawar faruqui) कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी दोनों को न्यौता देकर ट्रोल हो गए हैं.

(Stand Up Comedian Controversy)

Last Updated : Dec 13, 2021, 8:34 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.