भोपाल। राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित किए गए कॉन्फेडरेशन ऑफ एमपी फॉर इंडस्ट्रीज सर्विस एंड ट्रेड समारोह के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाए है .उन्होंने कहा कि सरकार ने सिंगल यूज प्लॉस्टिक को सही तरीके से परिभाषित नहीं किया है. जिसके कारण छोटे व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बात बड़ी अचरज की है, कि वन टाइम यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने इस मामले को सही ढंग से परिभाषित नहीं किया है. यही वजह है कि इसके निर्णय के बाद आनन- फानन में ही पॉलीथिन को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है . जिसकी वजह से व्यापारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है. यहां तक कि व्यापारियों पर 4 - 4 लाख रुपए तक के जुर्माने लगा दिए गए हैं. दिग्विजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 'आप इन छोटे व्यापारियों पर विश्वास कीजिए और एक-दो वर्ष का समय दीजिए निश्चित रूप से काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे'. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए. इससे सरकार और छोटे व्यापारियों का भी आपसी सामंजस काफी मजबूत होगा .
व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों का जो विश्वास जीता है .उसके लिए बधाई के पात्र हैं. सभी उद्योगपतियों ने अपेक्षा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापार व्यवसाय और छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान होगा .
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि छोटा व्यापारी चोर नहीं हो सकता, बल्कि वह ईमानदारी से टैक्स भरता है. जरूरत इस बात की है कि हम उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए किस तरह से मदद करते हैं. निश्चित रूप से सरकार के द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जा रही है , उससे कहीं ना कहीं और व्यापारियों को और उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी. इससे समय समय पर आने वाली समस्याओं का निदान भी किया जा सकेगा और नई संभावनाओं पर भी वार्ता की जा सकेगी .