भोपाल। दिग्विजय सिंह ने मंदिर के भूमि पूजन को लेकर फिर एक विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- आज अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का शिलान्यास वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो, यही हमारी आप से प्रार्थना है, जय सिया राम.
-
आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2020आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2020
इसके पहले भी दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर भी ट्वीट किया था, तब उन्होंने कहा था कि चतुर्मास में राम मंदिर का भूमि पूजन सही नहीं है, इसलिए बीजेपी के नेता और पुजारी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.