भोपाल। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला किया, इसके विरोध में दिल्ली और मुंबई में विरोध-प्रदर्शन किया गया. मामले में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस घटना की जवाबदेही देश के गृहमंत्री अमित शाह की बनती है, इसलिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि JNU के छात्राओं के साथ हॉस्टल में ABVP के गुण्डों द्वारा जो मारपीट की गई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस देखती रही, क्या भारत के गृह मंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृह मंत्री या तो इन गुण्डों पर सख़्त कार्रवाई करें या इस्तीफ़ा दें.
-
JNU विश्वविद्यालय के छात्राओं के होस्टल में रात को घुस कर ABVP के गुण्डों द्वारा जो मार पीठ की है उसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। दिल्ली पुलिस देखती रही। क्या भारत के गृह मंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृह मंत्री या तो इन गुण्डों पर सख़्त कार्यवाही करें या इस्तीफ़ा दें। https://t.co/8qoVmpXQa2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">JNU विश्वविद्यालय के छात्राओं के होस्टल में रात को घुस कर ABVP के गुण्डों द्वारा जो मार पीठ की है उसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। दिल्ली पुलिस देखती रही। क्या भारत के गृह मंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृह मंत्री या तो इन गुण्डों पर सख़्त कार्यवाही करें या इस्तीफ़ा दें। https://t.co/8qoVmpXQa2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 6, 2020JNU विश्वविद्यालय के छात्राओं के होस्टल में रात को घुस कर ABVP के गुण्डों द्वारा जो मार पीठ की है उसकी मैं घोर निंदा करता हूँ। दिल्ली पुलिस देखती रही। क्या भारत के गृह मंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृह मंत्री या तो इन गुण्डों पर सख़्त कार्यवाही करें या इस्तीफ़ा दें। https://t.co/8qoVmpXQa2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 6, 2020
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि प्रधानमंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, नोबेल पुरस्कार विजेता, सिविल सोसाइटी में अलग-अलग क्षेत्रों में सफल लोग, सिविल सर्विसेज, एक्टिविस्ट्स से लेकर कई सांसद और राजनीतिक व्यक्तित्व जेएनयू से पढ़कर निकले हैं. यहां के छात्रों पर देशभर को गर्व है. दिग्विजय ने कहा कि लेकिन अगर इतने बड़े विश्वविद्यालय में भी छात्रों के साथ मारपीट होती है, तो मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.