ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों को घटिया बीज देने का आरोप - कृषि मंत्री कमल पटेल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर किसानों को गैर-प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.

Digvijay Singh accuses Madhya Pradesh government of giving substandard seeds to farmers
दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों को घटिया बीज देने का आरोप
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:14 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agricultural Minister Kamal Patel) पर के किसानों को गैर-प्रमाणित बीज उपलब्ध (substandard seeds to farmers) कराने का आरोप लगाया. सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा, "वह (पटेल) भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और राज्य में असत्यापित बीज बेचने में शामिल लोगों से पैसे ले रहे हैं."

कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राज्य के कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं है. सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से इस मामले को देखने का आग्रह किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप (चौहान) हमेशा अपना परिचय किसान पुत्र के रूप में देते हैं, इसलिए आपको तुरंत इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए और किसानों को अप्रमाणित बीज उपलब्ध कराना बंद करना चाहिए."

उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज


बीजों की जांच कृषि विभाग से करवाने की मांग
उन्होंने चौहान से किसानों की खातिर राज्य के बीजों की जांच कृषि विभाग से करवाने का भी आग्रह किया. दिग्विजय ने यह भी कहा कि राज्य के कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, यह सुनिश्चित करने के लिए एक एजेंसी की स्थापना की गई थी कि किसानों को केवल गुणवत्ता वाले बीज मिलें.

दिग्विजय ने कहा, "कृषि मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान बीज कृषि निगम की स्थापना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. हमने इसे (बीज निगम) कृषि विश्वविद्यालय से जोड़ा था, ताकि राज्य में फसलों को बेहतर बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उगाए जा सकें."

--आईएएनएस

भोपाल। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agricultural Minister Kamal Patel) पर के किसानों को गैर-प्रमाणित बीज उपलब्ध (substandard seeds to farmers) कराने का आरोप लगाया. सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा, "वह (पटेल) भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और राज्य में असत्यापित बीज बेचने में शामिल लोगों से पैसे ले रहे हैं."

कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राज्य के कृषि मंत्री पर कोई भरोसा नहीं है. सिंह ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से इस मामले को देखने का आग्रह किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप (चौहान) हमेशा अपना परिचय किसान पुत्र के रूप में देते हैं, इसलिए आपको तुरंत इस मुद्दे पर गौर करना चाहिए और किसानों को अप्रमाणित बीज उपलब्ध कराना बंद करना चाहिए."

उपचुनाव से दिग्विजय की दूरी बनी चर्चा का विषय, प्रचार में भी नहीं आ रहे नजर, बीजेपी ने कसे तंज


बीजों की जांच कृषि विभाग से करवाने की मांग
उन्होंने चौहान से किसानों की खातिर राज्य के बीजों की जांच कृषि विभाग से करवाने का भी आग्रह किया. दिग्विजय ने यह भी कहा कि राज्य के कृषि मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, यह सुनिश्चित करने के लिए एक एजेंसी की स्थापना की गई थी कि किसानों को केवल गुणवत्ता वाले बीज मिलें.

दिग्विजय ने कहा, "कृषि मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान बीज कृषि निगम की स्थापना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. हमने इसे (बीज निगम) कृषि विश्वविद्यालय से जोड़ा था, ताकि राज्य में फसलों को बेहतर बनाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीज उगाए जा सकें."

--आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.