भोपाल: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि (zodiac sign) से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही कुछ ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह तुला राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 16 दिसम्बर 2021 गुरूवार को रात 03:58 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन को धनु संक्रान्ति (dhanu sankranti 2021) के नाम से जाना जाता है. इसी दिन से खरमास (kharmas 16 December 2021) की शुरुआत भी हो जाती है. सूर्य ग्रह पद, पिता, प्रतिष्ठा, मान-सम्मान आंखो तथा हड्डियों आदि के करक हैं. सूर्य (lord sun transit) सिंह राशि के स्वामी हैं. मेष इनकी उच्च तथा तुला नीच राशि कही गई है. काल पुरुष की कुंडली में सातवां भाव विवाह का माना जाता है और पहले भाव से भाव से सम्पूर्ण व्यक्तित्व, जीवन का विचार किया जाता है. सूर्य ग्रह के धनु (sagittarius zodiac sign) राशि में भ्रमण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं. यह राशिफल (dhanu shankranti 2021 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
मेष राशि
आज सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपका भाग्य मजबूत होगा. पुराने छूटे काम पूरे होंगे. आपके सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी और वे कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित होंगे. संतान के लिए उन्नतिदायक समय रहेगा. इस महीने आपकी इनकम में बढ़ोतरी की संभावना है. पिता की सेहत का ध्यान रखें.
उपाय Remedies - गायत्री मंत्र की एक माला का जाप रोजाना करें.
वृषभ राशि
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से वृषभ राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में कुछ विवाद हो सकता है. अभी आपको प्रॉपर्टी से जुड़े किसी भी फैसले को रोककर रखना चाहिए. कानूनी मामलों से अभी आप दूरी बनाए रखें. इस महीने आपको सेहत की भी चिंता हो सकती है. धैर्य के साथ काम करेंगे, तो सफलता मिल सकती है.
उपाय Remedies - भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.
Gita Jayanti mahotsav 2021 : मोक्षदा एकादशी और गीता अवतरण के दिन रखें व्रत, मिलेगा मोक्ष का मार्ग हो जाएंगे भवसागर पार
मिथुन राशि
सूर्य के धनु राशि (dhanu sankranti 2021) में आने से आपके दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है. आप जीवनसाथी से बातचीत में अहंकारी हो सकते हैं. वहीं व्यापारिक मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ बातचीत में भी आप गुस्सा कर सकते हैं. काम की अधिकता रहेगी. यात्रा की योजना बनेगी.
उपाय Remedies - सूर्याष्टक का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि
सूर्य के धऩु राशि (dhanu sankranti 2021) में जाने से एक महीने तक आपकी व्यस्तता काफी बढ़ जाएगी. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त होगी. नौकरीपेशा लोगों को भी कुछ राहत मिलेगी. विदेश से जुड़े काम में आपको लाभ हो सकता है. सरकारी काम से आपको फायदा होगा. किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा.
उपाय Remedies - रोजाना आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.
सिंह राशि
सूर्य अब धनु राशि में आने से विद्यार्थियों के लिए समय फायदेमंद रहेगा. अचानक से आपको समाज में सम्मान मिल सकता है. आपके सामाजिक क्षेत्र का भी विस्तार होगा. प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा मुश्किल है. इस दौरान आपके अपने प्रिय से मतभेद ज्यादा उभर सकते हैं.
उपाय Remedies - भगवान सूर्य को कुमकुम मिलाकर जल का अर्घ्य दें.
हनुमान जी और शनि देव होंगे प्रसन्न बजरंगबली की कथा पढ़ने से ,दूर होंगे संकट लेकिन भूलकर भी न करें ये काम
कन्या राशि
धनु संक्रांति से एक महीने तक कन्या राशि के लोगों को पारिवारिक जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको फायदा होगा, लेकिन जमीन जायदाद से जुड़े काम में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. इस दौरान माता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बहुत मेहनत करनी होगी.
उपाय Remedies - सूर्याष्टक का पाठ करें.
तुला राशि
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश आपके लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान कई रूके हुए काम पूरे होंगे. इस एक महीने आप पुरानी काफी परेशानियों से बाहर निकलेंगे. आपकी आय बढ़ेगी. इस महीने आप यात्रा की भी योजनाएं बनाएंगे. सरकारी अधिकारियों के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे.
उपाय Remedies - सफेद आंकड़ें (मंदार) का पुष्प मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
इस दिन मिलेगा धन की देवी का आशीर्वाद , दूर होंगे शनि की ढैय्या साढ़ेसाती के दोष
वृश्चिक राशि
सूर्य का धनु राशि (dhanu sankranti 2021) में जाना वृश्चिक राशि के लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. हालांकि इस दौरान आपकी वाणी कठोर हो सकती है और परिवार के सदस्यों के साथ किसी तरह का विवाद भी हो सकता है, लेकिन नौकरी और बिजनेस में उन्नति के योग बनेंगे. धन की आवक होगी.
उपाय Remedies - रोजाना गायत्री चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि
सूर्य का धनु राशि में जाने से आपके अहंकार में वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी से भी किसी बात पर मतभेद हो सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा, इससे आपमें उत्साह बना रहेगा. हालांकि इस पूरे महीने आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप इसी आत्मविश्वास से अपने कई काम आसानी से बना लेंगे.
उपाय Remedies - रोजाना भगवान सूर्य के बारह नामों का पाठ करें.
मकर राशि
सूर्य के धनु राशि में जाने से आपके खर्चे बढ़ेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य के मामलों में भी खर्च बढ़ेगा. इस समय आपको किसी बड़ी जगह निवेश करना नुकसानदायक होगा. इस समय आपके कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी.
उपाय Remedies - गायत्री मंत्र की एक माला का प्रतिदिन जाप करें.
सिर्फ परम्परा नहीं है विवाह की रस्में , जानिये इनका वैदिक, वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व
कुंभ राशि
सूर्य के धनु राशि में जाने से कुंभ राशि के लोगों को काफी फायदा होगा. सरकारी क्षेत्र में किए जाने वाले कामों में सबसे अच्छा फायदा होगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिजनेस में आपको लाभ होगा, आपकी आय बढ़ेगी. इस दौरान आप अपने पिता का सम्मान करें और उनके कहे अनुसार कार्य करें.
उपाय Remedies - भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
मीन राशि
सूर्य के धनु राशि में आने से आपकी पदोन्नति के योग होंगे. इस दौरान ऑफिस में आपका काम बढ़ेगा और भाग्य का साथ भी आपको मिलेगा. यात्रा की योजना बन सकती है. आपका पराक्रम भी बढ़ेगा.