धमतरी: आज की मतलबी दुनिया में कौन किसका होता है. ये वक्त आने पर पता चलता है, लेकिन धमतरी जिले के रामसागर पारा वार्ड की महिला पार्षद ने मानवता की मिसाल पेश की है. इस महिला पार्षद ने ऐसा काम कर दिखाया है जो समाजिकता अवधारणा को दरकिनार कर वार्ड में रहने वाली एक वृद्ध महिला की शव यात्रा में बेटों की तरह भूमिका निभाई, आगे-आगे महिला पार्षद ने अर्थी को कंधा देकर चल रही थी और पीछे-पीछे वार्ड के लोग, नजारा देखने लायक (Dhamtari female councilor performed the duty of the son) था.
कहां का है मामला : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रामसागर पारा वार्ड (Ramsagar Para Ward of Dhamtari District) में मंगलवार को माहौल गमगीन था, वार्ड की महिला पार्षद के आंखों से आंसू बह रहे थे, क्योंकि वार्ड की एक बुजुर्ग महिला अब इस दुनिया में नहीं थी. वार्ड में रहने वाली राजो बाई यादव की उम्र करीब 80 वर्ष थी.लेकिन स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई. जिससे वार्डवासी काफी दुःखी हैं.
महिला पार्षद ने क्यों दिया कंधा : वार्ड की महिला पार्षद ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर शवयात्रा को कंधा (Woman councilor gave shoulder to arthi) दिया है क्योंकि राजो बाई यादव को वो अपनी मां की ही तरह मानती थी. उनकी देखरेख भी खुद करती थीं. खाने पीने की व्यवस्था वार्ड पार्षद और वार्डवासी मिलकर करते थे.
ये भी पढ़ें- Yamunotri Bus Accident: पन्ना में एक साथ जली 24 चिताएं, हर तरफ पसरा मातम
क्यों था बुजुर्ग महिला से लगाव : वार्ड की सबसे बुजुर्ग महिला होने के कारण सभी उनसे पुरानी कहानियां और किस्से भी सुना करते थे. इसलिए सभी को राजो बाई से लगाव हो गया था. वार्ड पार्षद श्यामा साहू ने बताया कि राजो बाई के 3 बेटे और 1 बेटी हैं. जिनमें से 2 बेटों का निधन पहले ही हो गया है.मौजूदा समय में एक बेटा और एक बेटी हैं लेकिन उनमे से कोई भी राजोबाई की देखरेख नहीं करता था .राजो बाई यादव का स्वास्थ्य ठीक नही था जिसके कारण उनका निधन हो गया.निधन के बाद वार्डवासियों ने मिलकर अंतिम संस्कार किया है.